ENGLISH HINDI Wednesday, July 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए उदार केंद्रीय सहायता का किया आग्रह, मिला आश्वासन फाजिल्का के समाजसेवियों का लुधियाना में सम्मानकोविड का बहाना बना लेट लतीफी : वाह! डॉ वरुण पुरी को गोल्ड मेडल वर्ष 2021 में मिला पर दिया 2025 मेंअवी भसीन दोबारा लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष और मनीष निगम महासचिव नियुक्त सुंदरकांड परायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लासपूर्वक लिया आशीर्वादसेक्टर-20 की डिस्पेंसरी में लगा एनीमिया मुक्त कैंप, 45 लोगों की जाँचएआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बनेरमेश बंसल ने फैशन शो में दिखाया अपना जलवा
चंडीगढ़

शिव महापुराण कथा पर निकाली जाने वाली ऐतिहासिक कलश यात्रा के लिए अब तक आठ हजार भक्तों ने टोकन लिया : नरेश गर्ग

February 04, 2025 11:01 AM

कम से कम 11 हज़ार श्रद्धालुओं के कलश यात्रा में शामिल होने का रखा है लक्ष्य , अधिकाधिक संख्या में धार्मिक आयोजन में जनता को जोड़ने के लिए मंगल कलश शोभायात्रा में शामिल होने पर दिए जाएंगे एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, मिक्सी सहित कई आकर्षक इनाम

फेस2न्यूज/चंडीगढ़

प्रति वर्ष की भांति इस बार भी ओम महादेव कांवड़ सेवादल द्वारा पांचवीं शिव महापुराण कथा के तहत श्री भक्तमाल कथा 14 से 22 फरवरी तक कराई जा रही है जिस दौरान 22 फरवरी को 11 से 21 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा। विवाह में वर-वधु को उपहार दी जाने वाली वस्तुएं भी भेंट की जाएंगी। इस बार ये कार्यक्रम सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में होंगे तथा रसिक संत बाबा चित्र-विचित्र बिहारी दास महाराज प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।  चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सेवादल के अध्यक्ष नरेश गर्ग ने उक्त जानकारी दी।

महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने कहा उन्होंने बताया कि कथा से पहले 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे से मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो कि अपने आप में ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंगल कलश शोभायात्रा में शामिल होने पर आकर्षक इनाम भी दिया जाएगा। इनमें एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, मिक्सी सहित कई आकर्षक इनाम शामिल हैं।

मंगल कलश यात्रा सेक्टर-45 बुड़ैल गांव के डेरा सिद्ध घनेरी शिव मंदिर से शुरू होगी, जो सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड पहुंचकर संपूर्ण होगी। इसको भव्य और आकर्षक रूप देने की तैयारी चल रही हैं। नरेश गर्ग ने बताया कि महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी जबकि पुरुष हाथ में खाटू श्याम का झंडा लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे। कलश यात्रा में शामिल होने और निशान उठाने के लिए अब तक लगभग आठ हजार भक्तों ने इसके लिए टोकन प्राप्त कर लिया है।


उन्होंने बताया कि कम से कम 11 हज़ार श्रद्धालुओं के कलश यात्रा में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।इसके अलावा अधिकाधिक संख्या में धार्मिक आयोजन में जनता को जोड़ने के लिए मंगल कलश शोभायात्रा में शामिल होने पर एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, मिक्सी सहित कई आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे। कलश यात्रा के लिए ट्राइसिटी के सभी मंदिर कमेटियां, धार्मिक समितियों और कीर्तन मंडलियों से सहयोग हेतु संपर्क किया जा रहा है।

मंगल कलश यात्रा सेक्टर-45 बुड़ैल गांव के डेरा सिद्ध घनेरी शिव मंदिर से शुरू होगी, जो सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड पहुंचकर संपूर्ण होगी। इसको भव्य और आकर्षक रूप देने की तैयारी चल रही हैं। नरेश गर्ग ने बताया कि महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी जबकि पुरुष हाथ में खाटू श्याम का झंडा लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे। कलश यात्रा में शामिल होने और निशान उठाने के लिए अब तक लगभग आठ हजार भक्तों ने इसके लिए टोकन प्राप्त कर लिया है।

कथा के दौरान हर रोज सुबह 8 बजे से 12 ज्योतिर्लिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक होगा। कथा रोजाना सांय 4 बजे से देर शाम 7 बजे तक हुआ करेगी। नरेश गर्ग ने कहा कि कलश यात्रा व खाटू श्याम का झंडा लेकर शोभायात्रा में शामिल होने के इच्छुक मोबाइल नंबर 9780474700 पर संपर्क कर सकते हैं।

संस्था के महासचिव गौरव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सोनू गर्ग, कैशियर भूषण हनी गुलाटी, सलाहकार रिंकू जैन व मोनू गर्ग व कार्यकारी सदस्य अशोक, मनोहर, मोहित, पुनीत गोयल, नवीन, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक पंवर, मनीष बंसल, हर्ष पांडे व आशीष ठाकुर आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

शहर के अस्पतालों के बाहर हर महीने 15 लंगर लगाती है संस्था

उल्लेखनीय है कि ओम महादेव कांवड़ सेवादल द्वारा शहर के अस्पतालों के बाहर मरीजों के तीमारदारों के लिए हर महीने 15 लंगर लगाए जाते हैं, जिनमें लगभग 25 हज़ार लोग इस सेवा का लाभ उठाते हैं। इसके अलावा संस्था द्वारा प्रति वर्ष श्री केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं के लिए लंगर का प्रबंध किया जाता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
कोविड का बहाना बना लेट लतीफी : वाह! डॉ वरुण पुरी को गोल्ड मेडल वर्ष 2021 में मिला पर दिया 2025 में अवी भसीन दोबारा लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष और मनीष निगम महासचिव नियुक्त सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्व.स्वदेश चोपड़ा की याद में मेडिकल चैकअप कैंप लगाया वन महोत्सव 2025: वूमेन और चाइल्ड वैल्फेयर सोसाइटी 45डी चंडीगढ की ओर से सैक्टर 40 के ग्रीन पार्क में पौधारोपण किया मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण: इस मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है : डा. सुमित जैन सेक्टर 23 की मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में मनोज बजाज ने फिर से बाजी मारी भारत विकास परिषद चंडीगढ़ की नई शाखा स्वास्तिक का शुभारम्भ वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब , चंडीगढ़ ने मनाया पर्यावरण दिवस गुलाब चंद कटारिया ने 13 बटालियन सीआरपीएफ के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन किया सरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने मनाया वन महोत्सव