ENGLISH HINDI Wednesday, October 22, 2025
Follow us on
 
खेल

विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया

April 14, 2025 10:01 AM

दीपक सिंह /चंडीगढ़

भगवान श्री सत्य साई बाबा जी के अवतार जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत देश-विदेश में चलाए जा रहे अनेकों सेवा प्रकल्पों एवं कार्यों में से एक "श्री सत्य साई नैशनल क्रिकेट लीग" का आयोजन पूरे भारत वर्ष में किया जा रहा है। इस लीग की विशेषता यह है कि यह विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमें कि पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के लगभग 11500 युवाओं ने भाग लिया है। देश के हर राज्य के श्री सत्य साई सेवा संगठनों द्वारा यह मैच आयोजित किए जा रहे हैं।

इस लीग की एक विशेषता यह भी है कि इसमें भाग लेने वाले सभी युवाओं का संस्था द्वारा चलाए जा रहे किसी एक सेवा कार्य से जुड़ना अनिवार्य है, जिससे कि युवाओं में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी की भावना को प्रकट करके स्वयं में अच्छे परिवर्तन से विश्व के परिवर्तन का प्रयास करें। यही श्री सत्य साई सेवा संगठन का मूल उद्देश्य है।

हरियाणा एवं चंडीगढ राज्य में भी इस लीग के अंतर्गत 8 जिलों से 12 टीमों ने भाग लिया, जिनके द्वारा अब तक 19 मैच राज्य में विभिन्न स्थानों पर खेले जा चुके हैं। राज्य स्तर के फाइनल में सोनीपत व अम्बाला की टीमों ने अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच 13 अप्रैल, रविवार को चंडीगढ़ के डी. ए. वी. स्कूल, सेक्टर-8 के क्रिकेट मैदान में खेला गया, जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर द्वारा किया गया , साथ ही चंडीगढ़ के वरिष्ठ समाज सेवी श्री संजय टंडन व प्रिया टंडन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। रोचक मुकाबले में अंबाला की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

जोनल स्तर पर सभी उत्तर भारतीय राज्यों की टीमों के मध्य मैच खेले जाएंगे। राज्य स्तर की इन टीमों के मध्य से सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुनकर जोनल टीम तैयार की जाएगी। इस प्रकार पूरे भारत से 6 जोनल टीमें बनेंगी जोकि राष्ट्रीय स्तर पर सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेलने के लिए श्री सत्य साई बाबा के आश्रम, प्रशांति निलयम (श्री सत्य साई जिला), आंध्र प्रदेश में स्थित श्री सत्य साई हिल व्यू स्टेडियम में खेलने के लिए पहुंचेंगी।


इस मैच के बाद सभी 12 टीमों के लगभग 175 खिलाडियों में से 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राज्य की टीम के रूप में चुने जाएंगे। आगे जोनल स्तर पर सभी उत्तर भारतीय राज्यों की टीमों के मध्य मैच खेले जाएंगे। राज्य स्तर की इन टीमों के मध्य से सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुनकर जोनल टीम तैयार की जाएगी। इस प्रकार पूरे भारत से 6 जोनल टीमें बनेंगी जोकि राष्ट्रीय स्तर पर सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेलने के लिए श्री सत्य साई बाबा के आश्रम, प्रशांति निलयम (श्री सत्य साई जिला), आंध्र प्रदेश में स्थित श्री सत्य साई हिल व्यू स्टेडियम में खेलने के लिए पहुंचेंगी।

इस कार्यक्रम में कई पूर्व व वर्तमान क्रिकेट खिलाडी, जोकि बाबा के भक्त भी हैं, वहां उपस्थित रहेंगे। इस पूरी लीग के अंतर्गत किसी भी खिलाड़ी से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया। सभी मैच भक्तों द्वारा उनके निस्स्वार्थ प्रेम को प्रदर्शित करते हुए आयोजित किए गए।

यह जानकारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व क्रिकेट चेयरमैन डॉ. आर. बी. खर्ब एवं संगठन के प्रांतीय सेवा संयोजक व क्रिकेट प्रभारी प्रभात गुप्ता द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट कन्वीनर प्रीतम सिंह तंवर, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश धीर, ट्रस्टी अजय शर्मा, समिति संयोजक नरेश शर्मा, मेडिकल संयोजक डाॅ. सोनल चुघ, युवा संयोजक दिव्या साई कक्कड़, आई टी संयोजक अंकुश गर्ग, पंचकुला जिलाध्यक्ष के के शर्मा, अंबाला जिलाध्यक्ष संजीव वालिया, दीपक कपूर, अभिषेक सैनी सहित साई भक्त उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
महिला क्रिकेट विश्वकप : जीतने की आदत होना भी ज़रूरी है स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की 7 साल की छात्रा इबादत कौर ने बनाई खिताबों की हैट्रिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण किया महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी अंडर-17 बालक टूर्नामेंट : खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी : अखिल भारतीय लड़कों अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 20 अक्टूबर से पंचकूला , डेराबस्सी ,चंडीगढ़ में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता :"अगले साल फिर मिलेंगे" के वादे के साथ शानदार समापन स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 लीग कम नॉकआउट आधार (30 ओवर प्रति साइड) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 30 सितम्बर से भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ फाइनल में, भारतीय रेलवे के बल्लेबाज कुश मराठे और अंश यादव का शानदार शतक हिमाचल की जूनियर व सीनियर "सी" टीम विजयवाड़ा रवाना