ENGLISH HINDI Tuesday, January 20, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हरियाणा सरकार हमेशा स्वतंत्र प्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीराष्ट्रीय पचीसी खेल चैंपियनशिप 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्नश्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 का 22वाँ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्नसिंगापुर से आई बुरी खबर: क्या जुबीन को न्याय मिलेगा?चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीतीगुरु नानक गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा झुग्गी-बस्तियों में 100 कंबलों का वितरणतू ही तू में सालाना उर्स-ए-मुबारक और सर्वधर्म समागम का हुआ शुभारम्भ
खेल

विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया

April 14, 2025 10:01 AM

दीपक सिंह /चंडीगढ़

भगवान श्री सत्य साई बाबा जी के अवतार जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत देश-विदेश में चलाए जा रहे अनेकों सेवा प्रकल्पों एवं कार्यों में से एक "श्री सत्य साई नैशनल क्रिकेट लीग" का आयोजन पूरे भारत वर्ष में किया जा रहा है। इस लीग की विशेषता यह है कि यह विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमें कि पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के लगभग 11500 युवाओं ने भाग लिया है। देश के हर राज्य के श्री सत्य साई सेवा संगठनों द्वारा यह मैच आयोजित किए जा रहे हैं।

इस लीग की एक विशेषता यह भी है कि इसमें भाग लेने वाले सभी युवाओं का संस्था द्वारा चलाए जा रहे किसी एक सेवा कार्य से जुड़ना अनिवार्य है, जिससे कि युवाओं में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी की भावना को प्रकट करके स्वयं में अच्छे परिवर्तन से विश्व के परिवर्तन का प्रयास करें। यही श्री सत्य साई सेवा संगठन का मूल उद्देश्य है।

हरियाणा एवं चंडीगढ राज्य में भी इस लीग के अंतर्गत 8 जिलों से 12 टीमों ने भाग लिया, जिनके द्वारा अब तक 19 मैच राज्य में विभिन्न स्थानों पर खेले जा चुके हैं। राज्य स्तर के फाइनल में सोनीपत व अम्बाला की टीमों ने अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच 13 अप्रैल, रविवार को चंडीगढ़ के डी. ए. वी. स्कूल, सेक्टर-8 के क्रिकेट मैदान में खेला गया, जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर द्वारा किया गया , साथ ही चंडीगढ़ के वरिष्ठ समाज सेवी श्री संजय टंडन व प्रिया टंडन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। रोचक मुकाबले में अंबाला की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

जोनल स्तर पर सभी उत्तर भारतीय राज्यों की टीमों के मध्य मैच खेले जाएंगे। राज्य स्तर की इन टीमों के मध्य से सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुनकर जोनल टीम तैयार की जाएगी। इस प्रकार पूरे भारत से 6 जोनल टीमें बनेंगी जोकि राष्ट्रीय स्तर पर सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेलने के लिए श्री सत्य साई बाबा के आश्रम, प्रशांति निलयम (श्री सत्य साई जिला), आंध्र प्रदेश में स्थित श्री सत्य साई हिल व्यू स्टेडियम में खेलने के लिए पहुंचेंगी।


इस मैच के बाद सभी 12 टीमों के लगभग 175 खिलाडियों में से 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राज्य की टीम के रूप में चुने जाएंगे। आगे जोनल स्तर पर सभी उत्तर भारतीय राज्यों की टीमों के मध्य मैच खेले जाएंगे। राज्य स्तर की इन टीमों के मध्य से सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुनकर जोनल टीम तैयार की जाएगी। इस प्रकार पूरे भारत से 6 जोनल टीमें बनेंगी जोकि राष्ट्रीय स्तर पर सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेलने के लिए श्री सत्य साई बाबा के आश्रम, प्रशांति निलयम (श्री सत्य साई जिला), आंध्र प्रदेश में स्थित श्री सत्य साई हिल व्यू स्टेडियम में खेलने के लिए पहुंचेंगी।

इस कार्यक्रम में कई पूर्व व वर्तमान क्रिकेट खिलाडी, जोकि बाबा के भक्त भी हैं, वहां उपस्थित रहेंगे। इस पूरी लीग के अंतर्गत किसी भी खिलाड़ी से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया। सभी मैच भक्तों द्वारा उनके निस्स्वार्थ प्रेम को प्रदर्शित करते हुए आयोजित किए गए।

यह जानकारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व क्रिकेट चेयरमैन डॉ. आर. बी. खर्ब एवं संगठन के प्रांतीय सेवा संयोजक व क्रिकेट प्रभारी प्रभात गुप्ता द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट कन्वीनर प्रीतम सिंह तंवर, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश धीर, ट्रस्टी अजय शर्मा, समिति संयोजक नरेश शर्मा, मेडिकल संयोजक डाॅ. सोनल चुघ, युवा संयोजक दिव्या साई कक्कड़, आई टी संयोजक अंकुश गर्ग, पंचकुला जिलाध्यक्ष के के शर्मा, अंबाला जिलाध्यक्ष संजीव वालिया, दीपक कपूर, अभिषेक सैनी सहित साई भक्त उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
राष्ट्रीय पचीसी खेल चैंपियनशिप 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीती नशा मुक्ति हरियाणा अभियान को लेकर पंचकूला पुलिस व पत्रकारों के बीच खेला क्रिकेट मैच चंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन छठा स्वर्गीय रमा अत्रे मेमोरियल एक दिवसीय महिला (सीनियर) क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया