ENGLISH HINDI Wednesday, May 08, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हरियाणा

मर्यादा और शौर्य के सबसे बड़े प्रतीक हैं भगवान श्रीराम

January 15, 2024 10:36 AM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों, धार्मिक स्थलों, तीर्थस्थलों में 14 जनवरी से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर जिला रेवाड़ी में श्री सीता राम मंदिर बलवाड़ी धाम में पहुंचकर भगवान श्री राम के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और प्रभु श्री राम, माता जानकी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू-पौछा लगाकर व साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।
सहकारिता मंत्री ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि सभी लोग श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक अपने आसपास के सभी मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि इस साल देश में एक नहीं दो दीपावली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री अयोध्या धाम में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह हम देशवासियों के लिए बड़े गर्व और खुशी के क्षण हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोगों से मंदिरों, धार्मिक स्थलों, तीर्थस्थलों, आस्था केंद्रों की साफ सफाई करने का आह्वान किया है। जिला रेवाड़ी में भी श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित