फेस2न्यूज /पंचकूला
सेक्टर-10 स्थित होटल वेस्टर्न कोर्ट के जनरल मैनेजर सचिन बजाज के अनुसार पंचकूला में पहली बार शाकाहारी और मांसाहारी दम बिरयानी खाने के शौकीनों के लिए बिरयानी फेस्टिवल का आयोजन 9 जुलाई, बुधवार से किया जाएगा।
पंचकूला में पहली बार वेस्टर्न कोर्ट होटल दवारा बिरयानी खाने के शौकीनों के लिए नई शाकाहारी और मांसाहारी दम बिरयानी बोनान्ज़ा शुरू की जाएगी। होटल वेस्टर्न कोर्ट, सेक्टर-10, पंचकूला में 9 जुलाई से रोजाना मुर्ग तिलका बिरयानी, गोश्त दम बिरयानी, फिश टिक्का बिरयानी, टोफू बिरयानी, कटहल बिरयानी और मोतिया बिरयानी के साथ पंचकूला के खाने के शौकीनों के लिए शाकाहारी और मांसाहारी दोनों अलग-अलग दम बिरयानी आइटम उपलब्ध कराए जाएंगे।