दिल्ली/सूरज रोहिल्ला
रमेश ने दिव्यांग क्षेत्र में बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा नाम कमा लिया है। 9 जुलाई 2025 को ज़ाकिर हुसैन कॉलेज न्यू दिल्ली में प्रयास इंडिया चैरिटी फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग नैशनल फैशन और टैलेंट शो का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीता। इसी बीच संजय बंसल द्वारा रमेश बंसल को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने पर रमेश बंसल ने ऑर्गेनाइजर प्रवीण सिंह सेंगर और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप हम सभी दिव्यांगों को समाज से जोड़ने का काम कर रहे हैं, आप ऐसे ही दिव्यांगों को मंच प्रदान करते रहें ताकी हर दिव्यांग अपनी प्रतिभा लोगों को दिखा सकें की हम भी किसी से कम नहीं हैं।
प्रवीण सिंह सेंगर ने कहा कि अभी नैशनल लेवल का शो किया है, बहुत जल्द इंटरनेशनल लेवल का शो कराने वाले हैं जिसमें हर दिव्यांग अपने टैलेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकेगा।