फेस2न्यूज पंचकूला
यहां सेक्टर-10 स्थित होटल वेस्टर्न कोर्ट में बुधवार को बिरयानी फूड फेेस्टिवल का विधिवत शुभारम्भ हो गया।
होटल वेस्टर्न कोर्ट, पंचकूला के जीएम सचिन बजाज के अनुसार, वेस्टर्न होटल शहर के बिरयानी खाने के शौकीनों के लिए रोजाना वेज और नॉन बिरयानी उपलब्ध कराएगा।
बिरयानी फूड फेेस्टिवल के इस भव्य शुभारम्भ के अवसर पर वेस्टर्न कोर्ट होटल, पंचकूला के एमडी डॉक्टर संदीप अरोड़ा, शेफ खेम सिंह, मक्खन ठाकुर, रवीश मेहता, अमरजीत कुमार और डॉक्टर विकास शर्मा भी मौजूद थे। पत्रकारों की मौजूदगी में शेफ खेम सिंह ने बिरयानी के शौकीनों को अपने अनुभव साझा किए।