फेस2न्यूज /माजरा/ पिंजौर
श्रद्धा के प्रतीक भूदेवता बाबा जाहरवीर गोगाजी महाराज के प्रकाशोत्सव पर गाँव माजरा पप्लोहा रोड पिंजौर पर स्थित बाबा जाहरवीर गोगा नवमी पर सेवक वृजलाल द्वारा भक्तों साथ बड़ी ही श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर गोगा माँड़ी सेवक वृजलाल ने बताया कि यहाँ गोगा महाराज का दरबार हर वर्ष की भांति गोगा नवमी पर सजाया, गोगा महाराज की कथा का गुणगान व भंडारा लगाया जाता है। पूरे दिन लोगों द्वारा गोगा मांडी पर नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा से पूजन अर्चना करते हैं। यहाँ जिन भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं, वे छड़ी लेकर भेंट अर्पित करते हैं। बाबा बृजलाल ने बताया कि यहाँ से जिन दंपति की सन्तान नहीं होती है, उनकी भी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। इस दौरान दंगल का भी आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया।
सेवक अमर सिंह व वीरेंद्र सिंह सोनू ने बताया कि गोगा नवमी पर बाबा जाहरवीर गोगा का गुणगान गायक कमल एंड पार्टी लालडू द्वारा बड़ी श्रद्धा से एवं बाबा की अमर कथा का भी गुणगान किया गया।
इस अवसर पर दंगल विजेता बच्चों को विशेष अतिथि बतौर नेशनल सामाजिक संस्था हिन्द संग्राम परिषद के महासचिव हरीश शर्मा ने भी सेवक वृजलाल व गोगा मंडली सहित सम्मानित किया।
बाबा जाहरवीर गोगा के भंडारे का आयोजन से पूर्व कंजकां / कन्या पूजन कर किया गया। चार गाँवों के अलावा दूरदराज़ से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी उत्सुकता से भंडारे प्रसाद में खीर पूड़ा व कद्दू सब्ज़ी के साथ कड़ी चावल के साथ रोट व हलवा प्रसाद भी ग्रहण किया।