ENGLISH HINDI Sunday, September 07, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
उत्तराखंड कला मंच ने शुरू की रामलीला की रिहर्सल भारत-पाक के बीच 1965 के युद्ध की दास्तां... जब फाजिल्का एक माह तक पूरा खाली रहाजागृति रामलीला कमेटी, सेक्टर 23 में किया गया भूमि पूजन और ध्वजारोहणचण्डीगढ़ के सेक्टर 21 में विवादास्पद सम्पत्ति की खुली नीलामी होगी 11 सितम्बर कोबीजेपी का बिहार बंद, कितना सफल, कितना असफल ?स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर सेसदाबहार गायक किशोर कुमार को 96वीं जयंती पर किया याद चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते
राष्ट्रीय

बीजेपी का बिहार बंद, कितना सफल, कितना असफल ?

September 05, 2025 09:29 AM

संजय कुमार मिश्रा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी माहौल गरम है। अभी तक विपक्ष SIR मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही थी लेकिन इसी बीच कांग्रेस की एक सभा में पीएम मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से माहौल गरमा गया है। पीएम मोदी ने अपने भावुक भाषण में इसे सिर्फ अपनी मां का ही नहीं बल्कि सभी माताओं का अपमान बताया। अब इसे मुद्दे को लेकर एनडीए ने आज 4 सितंबर को 'बिहार बंद' बुलाया था।

हालांकि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का कहना है कि पीएम मोदी के मां को कथित अपशब्द कहने वाले उनके पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, जिसने भी ऐसा किया है गलत किया है उसे सजा दिया जाए, लेकिन बीजेपी को तो विपक्ष के साथ राजनीति करनी है वो कहां सुनने वाले, बस मोदी जी के मां के अपमान का बदला लेने के लिए कर दिया बिहार बंद का ऐलान।


बिहार बंद का एक पहलू

पटना जिले के मनेर और बिहटा में भाजपा नेताओं ने बिहार बंदी को लेकर सड़क जाम कर दिया । मनेर में भाजपा नेता व पूर्व विधायक श्रीकांत निराला के नेतृत्व में बिहार बंदी की सफलता को लेकर सड़क जाम किया गया। इस दौरान सबसे पहले भाजपा नेताओं और पूर्व विधायक में मनेर नगर का भ्रमण करते हुए लोगों के दुकानों को बंद करने की अपील की। उसके बाद मार्च करते हुए मनेर के भगत सिंह स्मारक मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जामकर महागठबंधन के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि मां को गाली देना देश कतई बर्दाश्त नही करेगा।

अररिया: सड़क पर उतरे बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार, दुकानों को कराया बंद ।

गोपालगंज: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका।

कटिहार में सड़कों पर उतरे नेता-कार्यकर्ता

कटिहार में एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग चौक-चौराहों पर प्रदर्शन करते हुए महागठबंधन की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आम जनजीवन भी आंशिक रूप से प्रभावित दिखा। सभी बाजार बंद रहे तो सड़कों पर आवागमन भी बाधित हुआ।

दरभंगा की सभा में उसके विरोध में बिहार बंद बुलाया गया है। सुबह से ही पटना की सड़कों पर भाजपा के कार्यकर्ता बंद को सफल करने में जुटे हुए हैं। आयकर गोलंबर पर महिला मोर्चा के कार्यकर्ता और बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंचे हैं गाड़ियों को रोका है और बिहार बंद के लिए नारेबाजी करते दिखे।

एनडीए का बिहार बंद: #जमुई में कचहरी को जाम करके एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। 'मां का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' का नारा लगा रहे हैं।

उपरोक्त खबरों से एक बात तो साफ दिख रहा है कि बीजेपी के इस बंद को बिहार की जनता का पूरा समर्थन नहीं मिल पाया तभी तो बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपनी गुंडई दिखाते हुए जबरदस्ती बंद करवाना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों के अनुसार, जहानाबाद में एक महिला शिक्षक को स्कूल जाने से बीजेपी कार्यकर्ता जबरदस्ती रोक रहे थे। बच्चों से भरी स्कूल बस को भी रोका गया, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाते हुए एम्बुलेंस को भी नहीं जाने दिया गया।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पूछती हैं, कोई मोदी जी के मां के बारे में कुछ कहे तो बवाल, लेकिन जब दूसरों के मां को जरसी गाय और 400 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहे तो ठहाके ??

कुल मिलाकर एनडीए ने जहां इस बंद को पूरी तरह से सफल बताया तो विपक्ष ने इस बंद को फ्लॉप बताया है। 

बिहार बंद का दूसरा पहलू 

बीजेपी के इस बिहार बंद को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी घूम रहे हैं, लोग कह रहे हैं, मोदी जी के माता को सम्मान और बिहार के माताओं का अपमान।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पूछती हैं, कोई मोदी जी के मां के बारे में कुछ कहे तो बवाल, लेकिन जब दूसरों के मां को जरसी गाय और 400 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहे तो ठहाके ??

वो आगे कहती हैं, जब मणिपुर में माताओं एवं बहनों को नंगा करके घुमाया जा रहा था तब तो मोदी जी के आंसू नहीं निकले थे, अभी बिहार चुनाव सिर पर है तो मां के नाम का घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, ताकि लोगों को असल मुद्दे (जैसे महंगाई बेरोजगारी आदि) से ध्यान भटकाकर सहानुभूति के वोट ले सके ।

राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय कहते हैं, कि यह तो साफ़ हो गया कि भाजपा के पास अब जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं बचा है, नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के सवाल पर सिर्फ बिहार बंद क्यों पूरा देश बंद होना चाहिए था , जिसने भी गाली दी है उसे सजा भी मिलनी चाहिए, लेकिन जब मोदी जी अपने भाषणों में दूसरों को गालियां व कांग्रेस को विधवा, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड व राहुल जी को हाइब्रिड बछड़ा बोलते हैं, तब किसी मां का अपमान नहीं दिखता है, तब कोई बिहार बंद या भारत बंद नहीं होता है। बीजेपी के इस राजनीति को बिहार के लोग अच्छी तरह से जान चुके हैं।जब बीजेपी के प्रवक्ता नेशनल टीवी पर बैठकर मां बहन को गालियां देते हैं और जिनके डिप्टी सीएम एक नेता को इतनी गालियां देकर बिहार में फेमस हो जाते हैं, तब बीजेपी को किसी मां का अपमान नहीं दिखता है, तब कोई बिहार बंद या भारत बंद नहीं होता । बिहार बंदी पूरी तरह फ्लॉप रही है सही मायनी में ये नेताओं की बंदी साबित हुई है, जनता की बंदी नहीं ।

उपरोक्त दोनों पहलुओं को देखने के बाद ये तो बिहार के जनता को सोचना है कि वो असल मायनों में वर्तमान की राजनीति को पहचाने एवं आगामी चुनाव में सही फैसला ले।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
महेश कुमार सिंगला, सरहदी लोकसेवा समिति पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त। एकल विद्यालयों के छोटे विद्यार्थियों संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाया रक्षा बंधन फाजिल्का के प्रगतिशील किसान अनिल ज्याणी दिल्ली में हुए सम्मानित चैतन्य झा का आरआईएमसी में चयन: चंडीगढ़ का बढ़ाया मान भारत सरकार द्वारा ईएलआई योजना के तहत नए कर्मचारी एवं नियोक्ता को ईपीएफ के तहत मासिक प्रोत्साहन की घोषणा जिन्दगी की छांव बेटियां’ अभियान को कॉमेडी फिल्म स्टार चंदन प्रभाकर का समर्थन, अपनी बेटी को भी बनाएंगे पौधा संरक्षक ध्वनि प्रदूषण : एक अदृश्य खतरा, जो हमें चुपचाप निगल रहा है अजीत अंजुम पर दर्ज एफआईआर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट सिंधुपति दाहिरसेन को याद कर बच्चों को किया सम्मानित नासिक में तीन दिवसीय उत्कर्ष महोत्सव का भव्य शुभारम्भ