ENGLISH HINDI Thursday, November 06, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चैंपियंस क्रिकेट एकेडमी खरड़ और एच.के.क्रिकेट एकेडमी लुधियाना फाइनल मेंगुरु नानक के संदेश किरत करो, नाम जपो, वंड छको को अपनाना जरूरी : प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंहगुरु पर्व पर एलआईसी ने हलवा, पूरी, चावल, कढ़ी और चना का लंगर लगायाआवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका...बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुरमन को प्रसन्न रखना सबसे बड़ा तप : सुधांशु जी महाराजभाषण प्रतियोगिता में तृप्ति, ड्राईंग में शिवांस, निबंध में नीलम एवं वाद-विवाद में शब्बीर अहमद ने प्रथम स्थान हासिल कियासंसद भवन के सेंट्रल हॉल में पंचकूला की हिमांगी का गूंजा स्वर
राष्ट्रीय

डगशई जेल की कोठड़ी में महात्मा गांधी ने बिताई थी एक रात, जहां जेल के पीछे 14 आयरलैंड के कैदी सैनिकों को को मारी गई थी गोलियां

September 14, 2025 03:30 PM

मनमोहन सिंह

मुझे डगशाई की ऐतिहासिक जेल देखने का मौका मिला। वहां जाते ही मुझे बिस्मिल अज़ीमाबादी के उस गीत की ये लाइनें मेरे होठों पर आ गईं: "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजू -ए- कातिल में है"

यह बात सही है कि बिस्मिल का यह गीत इंकलाबी लोगों का तराना बन कर देश भर में गूंजता रहा और आज भी इसे आंदोलनों में गया जाता है। अधिकतर लोग इसे रामप्रसाद बिस्मिल की रचना समझते हैं पर ऐसा नहीं है। इसे बिस्मिल अज़ीमाबादी ने पहली बार 1921 में पढ़ा था, लेकिन डगशाई की इस जेल की दीवारों की बीच यह नगमा जज्बात बन कर न जाने कब से गूंज रहा होगा, इसकी कल्पना कि जा सकती है। जेल की दीवारें आज भी आयरलैंड में आज़ादी की लड़ाई में जुट वे 75 सैनिकों की दास्तां सुना रही हैं जिन पर पर आरोप था कि उन्होंने बरतानिया की गोरी सरकार के खिलाफ बगावत की है। 

समुद्र तल से लगभग छह हजार फुट की ऊंचाई पर बसे डगशाई की यह जेल 1849 में निर्मित की गई थी।  इसी जेल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के भी कई पन्ने जुड़े हैं।

अब इस जेल को एक अजायबघर बना दिया गया है। आयरलैंड के जिन 75 कैदी सैनिकों को इस जेल में लाया गया था उन पर इसी जेल में कोर्टमार्शल की कार्यवाही चली। उनमें से अधिकतर को उम्र कैद और 27 को मौत की सज़ा सुना दी गई, लेकिन बाद में इनमें से 13 की मौत की सजा को उम्र कैद में बदल दिया गया। बाकी बचे 14 सैनिकों को जेल के पीछे गोली मार दी गई।

आयरलैंड में चली आज़ादी की लड़ाई का असर भारत में चल रहे आज़ादी के आंदोलनों पर भी पड़ा। जब जनवरी 1919 में आयरलैंड आज़ाद हो गया तो भारत के लिए भी एक उम्मीद बंध गई। यहां आंदोलन और तेज़ हो गए। आयरलैंड क्रांति के एक नेता ईमोन डे वेलोरा महात्मा गांधी के मित्र थे। महात्मा गांधी उनके बड़े प्रशंसक भी थे। इस कारण जब महात्मा गांधी को आयरलैंड में आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों को डगशाई की जेल में लाया जाने की खबर मिली तो वे हालात का जायज़ा लेने खुद डगशाई आ गए और अनुरोध किया कि उन्हें भी एक रात के लिए इसी कारागार की किसी कोठड़ी में रहने दिया जाए। महात्मा गांधी जिस कोठडी में उस रात रहे थे वह भी आज मौजूद है। (मनमोहन सिंह जनसत्ता, दिव्य हिमाचल और दैनिक भास्कर के पूर्व पत्रकार हैं)

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
आने वाले समय में ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति के प्रयासों का प्रमुख केंद्र होगा: नरेंद्र मोदी अलविदा! असरानी पीस ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व असम में पत्रकारों पर हमलों को लेकर प्रेस एम्बलम कैंपेन ने जताई गहरी चिंता, दोषियों पर कार्रवाई की माँग प्रगतिशील किसान चौधरी विनोद ज्याणी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित विश्व भर में भारत को विश्वास के साथ देखा जा रहा है: रेल मंत्री वैष्णव ब्रह्माकुमारीज़ के महासचिव बृजमोहन भाई का निधन राष्ट्र के लिए मध्यस्थता-90 दिवसीय अभियान के तहत चण्डीगढ़ में बेहतरीन परिणाम: 2710 मामलों में से 441 मामले सफलतापूर्वक सुलझाए गए पीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग की मीडिया केवल सूचना देने का साधन ही नहीं बल्कि समाज का दर्पण है : ईशा अग्रवाल