फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :
सेक्टर 23 में जागृति रामलीला कमेटी में आज मुख्यत: सीता स्वयंवर का दृश्य पेश किया गया। इसमें दिखाया गया कि किस प्रकार से रावण समेत पूरे देश से राजा-महाराजा इकट्ठे होते हैं माता सीता के स्वयंवर में ताकि उनसे विवाह कर पाएं। कोई भी राजा जब धनुष नहीं उठा पाता तो राजा जनक कहते हैं कि पृथ्वी पर एक भी वीर नहीं है जो उनकी इच्छा पूरी कर सके।
ऐसे में लक्ष्मण क्रोधित हो जाते हैं तो श्री राम जी उसको शांत करने के लिए धनुष को उठा कर स्वयंवर जीत लेते हैं तथा माता सीता से विवाह कर लेते हैं। फिर श्रीराम की बहस होती है श्री परशुराम जी से, जो उनका धनुष तोड़ने पर क्रोधित होते हैं परंतु वह बाद में श्री राम का स्वरूप देखकर शांत होकर वहां से चले जाते हैं।
इस दृश्य में रावण के रूप में रजत घई, परशुराम के रूप में आशुतोष रत्न, राजा जनक के रूप में सुरिंदर सिंह, श्री राम के किरदार में हिमांशु और माता सीता के किरदार में सोनिका भाटिया ने दृश्यों को बेहद सहज तरीके से जीवंत किया।