फेस2न्यूज/फाजिल्का
माउंट आबू से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से मीडिया प्रभारी के राष्ट्रीय संयोजक बी के शांतनु भाई और उसकी टीम ने फाजिल्का भारत-पाक सीमा के अंतरराष्ट्रीय सादकी बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के संग दीपावली उत्सव मनाया और ओम शांति का संदेश दिया।
जानकारी देते बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के प्रधान लीलाधर शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान माउंट आबू से आकर बीएसएफ संग दीपावली पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर शांतनु भाई बीके मानिक, राजरानी उनके साथ समाज सेवक और पत्रकार राज संदोष, लीलाधर शर्मा, सुभाष चंद्र सेवानिवृत वन अधिकारी, महेंद्र त्रिपाठी सेवानिवृत्त तहसीलदार, ने मिलकर बीएसएफ के कंपनी कमांडर विश्राम मीणा और जवानों का मुंह मीठा कर दीपावली की बधाई दी। शांतनु भाई ने बताया कि संस्थान ओम शांति नारा हमेशा शांति प्रदान रखने और सकारात्मक सोच के लिए हमेशा प्रेरित करता है।