दीपक सिंह/चंडीगढ़
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (GCCBA), सेक्टर-50, चंडीगढ़ के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) द्वारा युवाओं में निर्वाचन जागरूकता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता 4.0 का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल, डीन डॉ. संगम कपूर, तथा उप-प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूनम अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके नेतृत्व और प्रोत्साहन से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
महाविद्यालय को इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नेमी चंद, स्टेट लेवल ऑफिसर का स्वागत करने का गौरव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डॉ. नेमी चंद ने सत्र 2025–26 की झलकियाँ (Glimpses) का अनावरण किया, जिसमें इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की आगामी पहलों को प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक समिति के एसीस द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भी निभाई। बाद में उन्होंने प्राचार्य, नोडल अधिकारी डॉ. रेनुका मेहरा, एवं ELC सदस्य श्री गगनप्रीत सिंह के साथ विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताएँ निम्नलिखित थीं: क्वेस्ट फॉर डेमोक्रेसी – ट्रेज़र हंट (विजेता: श्री वर्नीत एवं श्री यशकरण, GCCBA-50, नॉलेज योर डेमोक्रेसी – क्विज़ (विजेता: सुश्री सुष्मिता एवं श्री वैभव, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-20), कार्टून की आवाज़ – कार्टूनिंग (विजेता: सुश्री सिमरजोत कौर, GCCBA-50), वॉइसस ऑफ़ डेमोक्रेसी – वाद-विवाद / भाषण प्रतियोगिता (डिक्लेमेशन) (विजेता: श्री कनव, PGGC-11), इकोज ऑफ़ द सिटीजन – टॉगल प्रतियोगिता (विजेता: सुश्री आनंदी कौर) & नुक्कड़ नाटक (प्रतिभागी: श्री मनीष, श्री अंगद एवं सुश्री मेहक) निर्णयन सामग्री, प्रस्तुति, स्पष्टता एवं आत्मविश्वास के आधार पर किया गया, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हुई।
अपने संबोधन में डॉ. नेमी चंद नेकॉलेज के ELC स्वयंसेवकों के मतदाता जागरूकता प्रयासों की सराहना की तथा गलिम्पसेस 2025–26 की प्रस्तुति की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मतदाता शपथ भी दिलाई गई, जो NSS इकाइयों के सहयोग से आयोजित हुई, और जिसे स्टाफ, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों ने लिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. रेनुका मेहरा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई गई।