काली दा सरूर गीत से बिखेर चुकी है अपनी आवाज़ के जलवे, वीडियो डायरेक्टर नवीन ने किया गाना शूट
चंडीगढ़: युवा उभरती गायिका अपना नया पंजाबी गीत लेकर एक बार फिर अपने श्रोताओं के बीच आ गयी हैं। इससे पूर्व गुरप्रीत अपने गाने "काली दा सरूर" से पंजाबी गीत संगीत जगत में अपनी धाक जमा चुकी हैं।
चण्डीगढ़ में अपने इस नए गाने की जानकारी देते हुए गाने के वीडियो डायरेक्टर नवीन नेक्सस ने बताया कि अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज़ से श्रोताओं में अपनी विशेष छाप छोड़ चुके युवा गायिका गुरप्रीत मूर द्वारा गाया गया ये गीत "ओस टाइम" यू ट्यूब सहित फेसबुक, इंस्टाग्राम, अमेज़न प्राइम और जोश टी वी पर एक साथ रिलीज होगा। उन्होंने बताया कि यू साउंडज रिकार्ड्स के बैनर तले तैयार इस गाने के लिरिक्स बिक्रमजीत विठवन के हैं और म्यूजिक जॉन सैमुएल का है। गीत के प्रोड्यूसर पिंदा खेला हैं। गीत की प्रोडक्शन सौरभ, गुरप्रीत सिंह और संजु धीर की है।
इस गीत का वीडियो शूट किया जा चुका है। इस गाने के मुख्य मॉडल नवाब फ़ैज़ली हैं।गीत कोरियोग्राफर विक्की शर्मा हैं।
गुरप्रीत मूर ने गाने के बारे में बताया कि गीत के लिरिक्स उनके अपने है।यह गाना एक सैड बीट सांग है और यू ट्यूब सहित फेसबुक, इंस्टाग्राम, अमेज़न प्राइम और जोश टी वी पर एक साथ रिलीज होगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके पिछले गाने की तरह ही श्रोता एक बार फिर उनके इस नए गाने को उसी तरह पसंद करेंगे, जिस प्रकार से उन्होंने उनके पिछले गाने काली दा सरूर को सराहा और पसंद किया।