25 हजार भारतीयों की देशभक्ति देख पाकिस्तानी हुए हैरान
फाजिल्का- देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत-पाक सीमा के अंतरराष्ट्रीय सादकी बॉर्डर पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
जानकारी देते बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के अध्यक्ष और टीम बंगला के चेयरमैन लीलाधर शर्मा ने बताया कि प्रातः सीमा पर बीएसएफ की 55वीं बटालियन के कमांडेंट करुणानिधि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी व परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ बीएसएफ के सीमा प्रहरियों को मुबारकबाद दे मिठाइयां भेंट की।
बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के अध्यक्ष और टीम बंगला के चेयरमैन लीलाधर शर्मा ने बताया कि प्रातः सीमा पर बीएसएफ की 55वीं बटालियन के कमांडेंट करुणानिधि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी व परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ बीएसएफ के सीमा प्रहरियों को मुबारकबाद दे मिठाइयां भेंट की।
श्री त्रिपाठी ने पाक रेंज अधिकारियों को भी फलों का टोकरा और मिठाइयां देकर स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी। वहीं पाक रेंजरों ने बीएसएफ अधिकारियों को मिठाइयां भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दे दोनों मुल्कों में अमन शांति की कामना की। दोपहर बाद टीम बंगला के सहयोग से देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें लोक गायकों, क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने प्रोग्राम पेश किया। टीम के अध्यक्ष मनिल सेठी और अन्यों के सहयोग से तैयार इस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोगों ने देशभक्ति दिखाई।
इस अवसर पर डीसी सेनू दुग्गल सहित समूह प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।