जे एस कलेर/जीरकपुर
पभात क्षेत्र में एक हेयरड्रेसर (नाई की दुकान) पर दो नाबालिग बच्चों से अप्राकृतिक संभोग का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों बच्चों का मेडिकल कराया है।
दोनों पीड़ित पभात गाँव में एक नाई की दुकान पर काम करते थे। एक बच्चा 13 साल का है और दूसरा 15 साल का, दोनों बच्चों के साथ एक ही दिन हेयर ड्रेसर ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक आसिफ का साला फरीद दुकान पर उस्ताद के तौर पर काम करता था। जिस पर बच्चों से योन शोषण का आरोप लगाया जा रहा है।
फरीद बिजनौर का रहने वाला है और फिलहाल पभात क्षेत्र में मन्नत एन्क्लेव में रह रहा था। दोनों बच्चे पभात गांव स्थित मन्नत एन्क्लेव में एक नाई की दुकान पर काम करते हैं और पिछले बुधवार को दोनों बच्चे फरीद के साथ दुकान पर थे, इसी बीच दोपहर में फरीद 15 साल के बच्चे को दुकान से सामान लाने के बहाने बाहर भेजा और 13 साल के लड़के से दुष्कर्म किया, जब 15 साल का लड़का सामान लेकर लौटा तो फरीद ने 13 साल के लड़के को बाहर भेजा दूसरे 15 वर्षीय लड़के के साथ अप्राकृतिक संभोग की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद दोनों बच्चे शाम को घर चले गए, अगली सुबह परेशान दोनों बच्चों ने पूरी घटना अपने-अपने परिजनों को बताई।
फरीद बिजनौर का रहने वाला है और फिलहाल पभात क्षेत्र में मन्नत एन्क्लेव में रह रहा था। दोनों बच्चे पभात गांव स्थित मन्नत एन्क्लेव में एक नाई की दुकान पर काम करते हैं और पिछले बुधवार को दोनों बच्चे फरीद के साथ दुकान पर थे, इसी बीच दोपहर में फरीद 15 साल के बच्चे को दुकान से सामान लाने के बहाने बाहर भेजा और 13 साल के लड़के से दुष्कर्म किया, जब 15 साल का लड़का सामान लेकर लौटा तो फरीद ने 13 साल के लड़के को बाहर भेजा दूसरे 15 वर्षीय लड़के के साथ अप्राकृतिक संभोग की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद दोनों बच्चे शाम को घर चले गए, अगली सुबह परेशान दोनों बच्चों ने पूरी घटना अपने-अपने परिजनों को बताई।
जिसके बाद गुरुवार को दोनों बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले के संबंध में जांच अधिकारी नायब सिंह ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने दुकान मालिक आसिफ के जीजा फरीद पर आरोप लगाया है, जिसके आधार पर आसिफ को हिरासत में ले लिया गया है और उसके रिश्तेदार फरीद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।