ENGLISH HINDI Friday, May 09, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वक्फ संशोधन अधिनियम तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करके मुस्लिम समुदाय को वास्तविक विकास की ओर ले जाएगा : मुस्लिम विद्वान नेता मुफ्ती शमून कासमीयोगासनों के 12 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे : योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षरहिमाचल महासभा के सदस्यों ने सामाजिक संस्था संघ के अधिवेशन में की शिरकत, बागवानी सरताज पद्मश्री हरिमन को किया सम्मानितदूसरी शादी कर दुबई भागा पति, महिला थाना टीम ने चेन्नई से किया गिरफ्तारएसवाईएल नहर को हिमाचल प्रदेश के रास्ते से लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु हरियाणा में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा : जितेंद्र नाथकृष्ण लाल रोगी सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्तपहलगाम नरसंहार: कुमाऊं सभा ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीदों को श्रद्धांजिलीआईओएल में गैस रिसाव, एक की मौत, तीन घायल
खेल

प्रशासक पुरोहित ने घोषित की चंडीगढ़ खेल नीति, मालामाल होंगे विजेता खिलाड़ी

August 29, 2023 01:05 PM

पुरोहित ने 9 करोड़ रूपय की लागत से तैयार नये ऐथिलेटिक ट्रैक को भी शहरवासियों को समर्पित किया  

फेस2न्यूज /चंडीगढ़

नगर प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर चंडीगढ़ की खेल पॉलिसी की शुरूआत की। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे शहर को खेल और खिलाड़ियों के विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

पुरोहित ने आज 9 करोड़ रूपय की लागत से तैयार नये ऐथिलेटिक ट्रैक को भी शहरवासियों को समर्पित किया गया। पुरोहित ने कहा, खेल पुरातन काल से ही भारत की सभ्यता का हिस्सा रहे हैं।रामायण काल हो, महाभारत काल हो या वेदों-पुराणों का समय हो खेल प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से जनजीवन का हिस्सा रहे हैं।

घुड़सवारी, तलवारबाजी, तिरंदाजी, कुश्ती, मल्लखम्भ, रथों की दौड़, तैराकी, चौसर इत्यादी खेलों का प्राचीन भारत में प्रचलन था। अर्जुन, एकलव्य, भीम, गुरू द्रोणाचार्य, कौन नहीं परिचित इन नामों से!

  खेल केवल मनोरंजन के लिए नहीं खेले जाते थे बल्कि शारीरिक व मानसिक स्फूर्ति के विकास का साधन थे।  समय के साथ खेलों कि किस्में और इनका स्वरूप बदलता रहा परंतु यह हमेशा से हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग रहे हैं। हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है परंतु खेल क्षेत्र के प्रति उदासीनता के कारण एक दौर ऐसा भी आया कि हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाये।  लेकिन पिछले तकरीबन एक दशक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं।

पुरोहित ने कहा,  खेलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग बनाया गया है। खेल को उसी श्रेणी में रखा गया है जैसे साइंस, कॉमर्स, गगणित या दूसरी पढ़ाई; अब वह अतिरिक एक्टिविटी नहीं माने जाएंगे बल्कि खेलों का उतना ही महत्व होगा जितना बाकी विषयों का।

साल 2014 के मुकाबले देश का खेल बजट लगभग 3 गुना बढ़ाया गया है। फिट इंडिया, खेलो इंडिया, Target Olympic Podium Scheme (TOPS), खेल यूनिवर्सिटियों की स्थापना इत्यादि अनेक कदम खेल eco system को उत्साहित करने के लिए उठाये गये हैं।

पुरोहित ने कहा,  खेलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग बनाया गया है। खेल को उसी श्रेणी में रखा गया है जैसे साइंस, कॉमर्स, गगणित या दूसरी पढ़ाई; अब वह अतिरिक एक्टिविटी नहीं माने जाएंगे बल्कि खेलों का उतना ही महत्व होगा जितना बाकी विषयों का।साल 2014 के मुकाबले देश का खेल बजट लगभग 3 गुना बढ़ाया गया है।

ऐसे में हर राज्य का भी यह दायित्व है कि स्थानीय स्तर पर खेलों और खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करने के लिए योग्य कदम उठायें। इस नई नीति के तहत, ओलिंपिक/पैरा ओलिंपिक खेलों के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को करोड़ों रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य टूर्नामेंटों में शहर और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। खेल कोटा के तहत नौकारियां दी जायेंगी। विशाल बुनियादी ढांचे वाले विभिन्न खेलों के कोचिंग सेंटर खोले जायेंगे।

पुरोहित ने कहा, मेरा यह मानना है कि खेल क्षमता की पहचान जल्द से जल्द कर खिलाड़ियों को उचित ट्रेनिंग देनी चाहिए। हमारी नई खेल नीति का प्रतिभा खोज कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके तहत 6 से 9, 9 से 11 और 11 से 13 वर्ष के आयु वर्ग के लिए प्रतिवर्ष प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी और उत्तीर्ण होने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किये जायेंगे। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों को उनकी कड़ी मेहनत, समपर्ण और प्रतिभागिता के सम्मान में नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। कोचों को अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान कार्यक्रम, सेमीनार और वार्ताओं में सम्मिलित कर उन्हें नियमित प्रशिक्षण आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

खिलाड़ियों का डाटा बैंक तैयार करना, खिलाड़ी के घायल होने की सूरत में पुनर्वास, बीमा, पुस्तकालय और खेल पर्यटन को बढ़ावा देना नई खेल नीति का हिस्सा होंगे। सब-जूनियर और जूनियर चैम्पियनशिप में पहले 3 स्थान-धारकों के लिए दिए जाने वाली छात्रवृत्ति बढ़ा दी गई है।

वैश्विक स्तर पर असाधारण उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, रेफरी/अंपायरों, physical education trainers और दिव्यांग खिलाड़ियों में से चुने गये विशेष व्यक्तियों को special ‘‘प्रशासक पुरस्कार’’(Administrator’s Award) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

पुरोहित ने टैनिस की महान खिलाड़ी बिली जीन किंग का हवाला देते हुआ कहा, ‘‘खेल आपको चरित्र निर्माण सिखाता है, यह आपको नियमों के अनुसार खेलना सिखाता है, यह आपको यह जानना सिखाता है कि जीतना और हारना कैसा होता है - यह आपको जीवन जीना सिखाता है।’’

इसके अलावा युवा शक्ति जब खेलों में रच जाती है तो वे मादक पदार्थों की लत, अपराध और विकारों से दूर हो जाते हैं। यह नीति वित्तीय पहलू से अधिक सुरक्षा की भावना पैदा करके युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण ओम साईं क्रिकेट अकादमी, मोहाली और दशमेश औजला क्रिकेट टीम, डेराबस्सी ने प्रथम न्यूट्रिशन वैली कप पुरुष सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने- अपने लीग मैच जीते ओम साईं क्रिकेट अकादमी, मोहाली और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, कालका ने पहले न्यूट्रिशन वैली कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने लीग मैच जीते एमसीए बेस्ट क्रिकेट टीम, चंडीगढ़ ने अपना लीग मैच जीता 20 मार्च से कैंबवाला, चंडीगढ़ में दूसरा महात्मा हंसराज पुरुष सीनियर ट्वेंटी-20 कैश प्राइज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा 5वां स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट एनएसएस ट्रॉफी : इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी ने लक्ष्य स्कूल ऑफ क्रिकेट अकादमी, कालका को हराया 5वां स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट : एस.डी.क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ ने हॉक्स टीम को हराया