ENGLISH HINDI Friday, May 09, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वक्फ संशोधन अधिनियम तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करके मुस्लिम समुदाय को वास्तविक विकास की ओर ले जाएगा : मुस्लिम विद्वान नेता मुफ्ती शमून कासमीयोगासनों के 12 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे : योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षरहिमाचल महासभा के सदस्यों ने सामाजिक संस्था संघ के अधिवेशन में की शिरकत, बागवानी सरताज पद्मश्री हरिमन को किया सम्मानितदूसरी शादी कर दुबई भागा पति, महिला थाना टीम ने चेन्नई से किया गिरफ्तारएसवाईएल नहर को हिमाचल प्रदेश के रास्ते से लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु हरियाणा में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा : जितेंद्र नाथकृष्ण लाल रोगी सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्तपहलगाम नरसंहार: कुमाऊं सभा ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीदों को श्रद्धांजिलीआईओएल में गैस रिसाव, एक की मौत, तीन घायल
पंजाब

पुलिस मुठभेड़ में जग्गू भगवानपुरिया गैंग का गुर्गा घायल, पैर में लगी गोली, मोहाली सिविल अस्पताल में भर्ती

August 30, 2023 08:13 AM

 जीरकपुर, जगजीत कलेर

मंगलवार शाम 4 बजे स्थानीय गांव शताबगढ़ में पीआर-7 200 फीट एयरपोर्ट रोड पर रोजलिन स्क्वायर प्रोजेक्ट के पास सीआईए स्टाफ और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गे के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज 6 मोहाली में भर्ती कराया गया है। घायल गुर्गे की पहचान अनिल कुमार बिश्नोई के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि करीब एक हफ्ते पहले मोहाली जिले के खरड़ के गांव घडूआं में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के दो गुर्गो ने एक युवक के घर को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 7 गोलियां चली थीं। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से हमलावरों की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया था।

मंगलवार शाम को डीएसपी गुरशेर सिंह बराड़, सीआईए खरड़ प्रभारी शिव कुमार और थानेदार अमनदीप वर्मा के नेतृत्व में एक टीम पीआर 7 गांव शताबगढ़ के पास अनिल बिश्नोई का पीछा कर रही थी। अनिल बिश्नोई रोसलिन स्क्वेयर के पास सड़क पर किसी व्यक्ति की रेकी करने आया था।पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था पर उसने पुलिस पर गोलीबारी कर दी, गोलीबारी के जवाब में चलाई गई एक गोली अनिल बिश्नोई के पैर में लगी, जिसे घायल होने पर उसे सिविल अस्पताल फेज 6, मोहाली में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। 

यह भी बताया जा रहा है कि जिस युवक मनप्रीत सिंह धनोआ को निशाना बनाया गया था का भाई अमेरिका में रहता है। जो जग्गू भगवानपुरिया के प्रतिद्वंद्वी गुट के संपर्क में है। इस संबंध में मनप्रीत सिंह को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। जबकि घर पर गोलीबारी में अनिल कुमार बिश्नोई भी शामिल बताया जा रहा है।

हमले के बाद हमलावरों ने सोशल मीडिया पर छोटा होशियारपुरिया के नाम से घटना के बारे में पोस्ट कर लिखा था कि हमने घडूआं में गोलियाँ चलाई हैं। इसकी वजह अमेरिका में विपक्षी पार्टी के सदस्य सनी धनोआ का होना है जबकि उसके मनप्रीत को समझाया था लेकिन वह नहीं माना जिसके चलते उस पर हमला किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को डीएसपी गुरशेर सिंह बराड़, सीआईए खरड़ प्रभारी शिव कुमार और थानेदार अमनदीप वर्मा के नेतृत्व में एक टीम पीआर 7 गांव शताबगढ़ के पास अनिल बिश्नोई का पीछा कर रही थी। अनिल बिश्नोई रोसलिन स्क्वेयर के पास सड़क पर किसी व्यक्ति की रेकी करने आया था।

पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था पर उसने पुलिस पर गोलीबारी कर दी, गोलीबारी के जवाब में चलाई गई एक गोली अनिल बिश्नोई के पैर में लगी, जिसे घायल होने पर उसे सिविल अस्पताल फेज 6, मोहाली में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। मामले इसकी पुष्टि जीरकपुर के एसएचओ जीरकपुर सिमरजीत सिंह शेरगिल ने की और बताया कि अनिल बिश्नोई के खिलाफ 307, 353, 186 आईपीसी और 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
आईओएल में गैस रिसाव, एक की मौत, तीन घायल भारत-पाक सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी पर भारतीय जवानों का जोश देख पाकिस्तानियों में बेचैनी पहलगाम में 'पर्यटकों' पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला सड़े-गले गुलाब जामुन भेजने पर नामी कंपनी बेकर्स लॉंज के खिलाफ शिकायत पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स टाउनशिप, मोहाली में लिफ्ट गिरने से महिला हुई गंभीर चोटिल इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को फिर मिली फिरौती की धमकी सफलता: अपहृत हुआ 2 साल का अक्षय सुरक्षित बरामद, बच्चे को माता-पिता के किया हवाले मनरेगा के तहत बड़े घोटाले: जिन लोगों ने रोजाना काम नहीं किया, उनके खातों में पहुंचा पैसा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में सालाना वार्षिक परिणाम घोषित वॉर ऑन ड्रग्स: नशे के खिलाफ अभियान में समाज का अहम योगदान: डीआईजी