बरनाला, अखिलेश बंसल:
शहर के एक चिकन कार्नर रेस्तरां में कबड्डी खिलाड़ियों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एक पुलिस कर्मी की कबड्डी खिलाड़ियों ने मुक्के मार-मार बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना 22 अक्तूबर देर रात की है। मारा गया पुलिस कर्मी दर्शन सिंह धनौला निवासी था और सिटी-1 बरनाला में हवलदार के पद पर तैनात था। पुलिस ने घटनास्थल से फरार हुए चारों हत्यारोपियों के खिलाफ कत्ल की धाराओं 302, 148, 149 आईपीसी के तहत मुकद्दमा नंबर 494 दर्ज कर लिया है। पम्मा नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी फरार आरोपितों की तलाश तथा छापामारी शुरु कर दी है। गौरतलब है कि घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हैं, जो एक रात में हत्यारोपी बन गए और अपनी जान बचाने भूमिगत हो गए। उल्लेखनीय है कि जिस एक खिलाड़ी को पुलिस ने काबू किया है उसकी भी पुलिस ने पुष्टी नहीं की है। — सभी कबड्डी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जो मामूली तकरार के बाद बन गए हत्यारे और अपनी जान बचाने हो गए भूमिगत ।
यह बताया मामलाः
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अक्तूबर देर रात को बाबा कालामाहर मल्टीपर्प्स स्पोर्टस स्टेडियम के पास पड़ते 25 एकड़ इलाका में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बीच बिल में गड़बड़ी को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही हवलदार दर्शन सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने जैसे ही खिलाड़ियों को पुलिस वाहन में बिठाने लगी तो कबड्डी खिलाड़ी पुलिस से ही भिड़ गए और पुलिस से झगड़ा करने लगे। उसके बाद आगे बढ़े हवलदार दर्शन सिंह को खिलाड़ियों ने मारपीट कर बुरी तरह से अधमरा कर दिया। जिसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, दाखिल कराने के कुछ देर बाद ही दर्शन सिंह की मौत हो गई।
हत्यारोपियों की हुई पहचानः
घटना की सूचना पाकर डीएसपी सतवीर सिंह बैंस, सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, सिटी-1 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ढिल्लों भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस के हाथ एक खिलाड़ी काबू आ सका है। पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद हत्यारोपियों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ठीकरीवाला, जगराज सिंह राजा पुत्र टहल सिंह निवासी रायसर, गुरमीत सिंह मीता निवासी चीमा और वजीर सिंह निवासी अमलासिंह वाला के तौर पर हुई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी शुरु कर दी है।