बरनाला, अखिलेश बंसल:
सेहत विभाग बरनाला की फूड सेफ्टी टीम ने एक बस की चेकिंग दौरान भारी मात्रा में नकली मिठाइयां बरामद की हैं। यह पुष्टी फूड सेफटी अधिकारी सुश्री सीमा रानी ने की है। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर छापामारी की गई थी। उन्होंने बताया है कि स्पलायर के कथनानुसार बरामद की गई मिठाई चंडीगढ़ से तरनतारन ले जाई जा रही थी।
जानकारी देते सिविल सर्जन बरनाला डॉ. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि जिला की फूड सेफ्टी टीम द्वारा बाजाखाना चौक पर एक प्राइवेट कंपनी की बस में चेकिंग की गई। जिसके दौरान मौके पर ढोडा और मिल्क केक कुल 2 क्विंटल 60 किलो मिठाइयां जब्त की गईं। उनके नमूने (सैंपल) ले कर आगे की प्रक्रिया के लिए प्रयोगशाला में खरड़ भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम समय-समय पर मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की जांच करती रहेगी, ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।