बरनाला, अखिलेश बंसल/करन अवतार:
देश की सर्वोच्य न्यायालय के सख्त आदेश के बावजूद पंजाब के किसान पराली को आग लगाने से पीछे नहीं हट रहे। पराली को आग लगने की सूचना पाते ही बुधवार को डिप्टी कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर, जिला पुलिस प्रमुख संदीप मलिक और कृषि अधिकारी ने जिला के विभिन्न गांवों में दस्तक दी। वहां के खेतों में जा कर तंत्र की मदद से खेतों में पराली को लगी आग बुझाई। इस मौके पर उनके साथ जिला लोक संपर्क अधिकारी मेघा मान भी थे।
डिप्टी कमिश्नर बरनाला और जिला पुलिस प्रमुख श्री मलिक ने विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए गांव मल्लियां, पक्खो कैंचियां और गांव चुघे पहुंचे। जहां खेतों में पराली को लगी आग बुझाई। उधर मुख्य कृषि अधिकारी डा. जगदीश सिंह ने मल्लियां गांव पहुंच खेतों में लगी आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने कहा कि खेतों में धान की पराली को आग लगाने से रोकने के लिए जिला का सिविल व पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। उपायुक्त और जिला पुलिस प्रमुख ने किसानों से पुरजोर अपील की कि वे पराली को आग न लगाएं बल्कि इसका प्रबंधन करें। यदि किसी किसान को कृषि उपकरणों की आवश्यकता है तो अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या सहकारी विभाग से संपर्क करें।