हरलीन/डेराबस्सी
मुबारकपुर आरडब्ल्यूए सिल्वर सिटी थीम्स मुबारकपुर की ओर से मंगलवार को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजवीर वालिया ने किया।
कार्यक्रम में 22 से अधिक बच्चों ने भागीदारी की, जिसमें जादू शो, एरोबिक्स, नृत्य, गायन, कविता, भाषण, ताइक्वांडो व मार्शल आर्ट के प्रदर्शन पर बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम आयोजित करने में प्रवीण सूरी अध्यक्ष, सोनिया भल्ला सचिव, राकेश मित्तल उपप्रधान, श्रीमती रश्मि मल्होत्रा महासचिव, नरेश सूद कोषाध्यक्ष , दयाशंकर, संजीव अग्रवाल, श्रीमती राजवीर वालिया, गगन तनेजा और अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।