अमृतसर, फेस2न्यूज:
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि मेडीकल शिक्षा क्षेत्र को प्रोत्साहित करते हुए पंजाब को मेडीकल शिक्षा के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।
सरकारी मैडीकल कालेज, अमृतसर के शताब्दी जश्न दौरान ओ.पी.डी. ब्लाक और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में ओ.टी. कम्पलैक्स, रेडीएशन थैरेपी ब्लाक, सीनियर रैज़ीडैंट होस्टल ब्लाक, नर्सिंग होस्टल ब्लाक, लडक़ों का होस्टल और ई— अस्पताल प्रोजैक्ट में आडीटोरियम लोगों को समर्पित करन बाद में सभा को संबोधन करते मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इस दिशा में कई कोशिशों रही है। उन्होंने कहा कि इस मंतव्य के लिए फंड की कोई कमी नहीं है और इस नेक कार्य को पूरा करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। मान ने कहा कि इस क्षेत्र में पंजाब के पास कई संभावनाए है और राज्य में मैडीकल टूरिज्म को तरक्की देनी यकीनी बनाने पर ज़ोर दिया जाएगा।
मुख्य मंत्री ने कहा कि लोगों को उनके घरों में ही नागरिक सेवाओं मुहैया करने के लिए राज्य सरकार श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके 27 नवंबर से एक नई पहल की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत 40 से 42 सेवाएं बिना किसी परेशानी के लोगों को उनके घरों में ही उपलब्ध होंगी।
मुख्य मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 26 जनवरी 2024 से पंजाब के सभी तहसील और जि़ला स्तर के अस्पताल एक्स— रे मशीनों के साथ लैस होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस से यह सुविधा सभी अस्पतालों में मुहैया होगी और इन मशीनों को चलाने के लिए अपरेटर भी तैनात किए जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि डाक्टरों द्वारा लिखीं सभी दवाएँ अब अस्पतालों के अंदर ही उपलब्ध होंगी, जिसके साथ लोगों की लूट बंद होगी।
मुख्य मंत्री ने कहा कि क्लीनिक्स में 80 तरह की दवाएँ और 42 तरह के क्लीनीकल टैस्ट बिल्कुल मुफ़्त किए जा रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन कलीनिकों से 65 लाख से अधिक मरीज़ों ने सेहत संभाल सेवाएं प्राप्त की है।
मुख्य मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब में मैडीकल शिक्षा को बढाना देने के लिए राज्य सरकार ने आने वाले पाँच सालों में 16 नए मैडीकल कालेजों के निर्माण का फ़ैसला किया है, जिससे पंजाब में मैडीकल कालेजों की कुल संख्या बढ़ कर 25 हो जायेगी और राज्य के हर जि़लो में एक मैडीकल कालेज की सेवा यकीनी बनेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसा एक मैडीकल कालेज होशियारपुर में शनिवार को एक प्रोगराम दौरान लोगों को समर्पित किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों को मानक डाक्टरी सुविधाएं यकीनी बनाने के लिए अन्य मैडीकल कालेज भी जल्दी खोले जाएंगे।
मुख्य मंत्री ने आशा व्यक्त की कि मैडीकल शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अब युक्रेन जैसे देशों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इन मैडीकल कालेजों में उनको मानक मैडीकल शिक्षा मुहैया करवाई जायेगी। मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस तरफ़ कोई ध्यान नहीं दिया परन्तु उनकी सरकार इस तरफ़ पूरी सुहिरदता के साथ यत्नशील है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा।
पिछली सरकारों पर निशाना कसते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने सरकारी पदों का दुरुपयोग कर पंजाब के खजाने को बड़ी सेंध लगा कर बड़े बड़े महल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इन महलों की दीवारें बहुत ऊँची हैं और इनके दरवाज़े आम लोगों के लिए हमेशा बंद ही रहते हैं। मान ने कहा कि यह नेता लोगों की पहुँच से बहुत दूर रहे, जिस कारण उनको लोगों ने नकार दिया।
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भलाई यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में ठोस और सहृदय यत्न किये जा रहे हैं। राज्य की भलाई यकीनी बनाने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराते भगवंत सिंह मान ने लोगों को राज्य की पुरातन शान बहाल करने और रंगीन पंजाब बनाने के लिए उनका साथ देने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के सक्रिय सहयोग से बिना यह कार्य पूरा नहीं हो सकता।