ठंडे मोमोज को लेकर हुई मामूली बहस के बाद हमलावर नाबालिगों ने डंडों से हमला कर उतारा मौत के घाट
जे एस कलेर /जीरकपुर
बलटाना क्षेत्र में सोमवार रात जीरकपुर शिमला राजमार्ग पर सड़क पर ठंडे मोमोज परोसने लेकर हुई मामूली बहस के बाद मोमोज विक्रेता के परिचित चार नाबालिग लड़कों ने एक 18 वर्षीय युवक को डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला।
मृतक की पहचान विजय निवासी एससीओ नंबर 99 फर्स्ट फ्लोर गोबिंद विहार बलटाना के रूप में हुई है। मृतक करीब डेढ़ माह पहले ही लुधियाना से यहां रहने आया था, जो पीवीसी पैनलिंग का काम करता था।
मृतक युवक के मामा के बेटे दीपक ने बताया कि उसके साले का बेटा विजय, उसका दोस्त सतवीर तीनों रेलवे ओवरब्रिज के नीचे जीरकपुर पंचकुला रोड पर शराब की दुकान के पास ठेले पर मोमोज खा रहे थे। मोमोज ठंडे होने को लेकर सड़क पर मोमोज बेचने वाले से बहस हो गई। इसी दौरान चार-पांच लड़के हाथों में डंडे लेकर आये।
उन्होंने आते ही विजय के सिर पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। विजय गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। राहगीरों की मदद से घायल विजय को पंचकुला के सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डी.एस.पी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि मामले में पुलिस ने चारों नाबालिग युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
बराड़ ने बताया कि उक्त युवकों की किसी बात को लेकर विजय के साथ मामूली बहस हो गयी थी, जिसके कारण उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी।