ENGLISH HINDI Friday, January 09, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
नेता, बाबा और बलात्कारलोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी: जीसीसीबीए में मतदाता जागरूकता अभियानमोहाली में श्री हिंदू तख्त की भव्य बैठक, देश-विदेश में संगठन की मजबूत होती पकड़ डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव: डॉ. संजय अत्री अध्यक्ष चुने गए, डॉ. रवीना सूरी महासचिव बनींअयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की कार सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रसूलपुर को किया सम्मानितगाय माता को राष्ट्रीय दर्जा और नशा मुक्ति को लेकर संत समाज का बड़ा ऐलान, सक्रिय भागीदारी निभाएंहिम एमएसएमई फेस्ट 2026 प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को नई दिशा देगा: मुख्यमंत्रीविहिप ने प्रशासक से मुलाकात कर गौमांस के अवैध व्यापार, धर्मांतरण, लव जिहाद तथा नशे के बढ़ते प्रचलन पर चर्चा की
चंडीगढ़

निवेशकों को सोच-समझकर निवेश करने के प्रति जागरूक किया

August 11, 2024 07:50 PM

चंडीगढ़:  सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के तत्वावधान में सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (सीएजी) ने कॉस्ट अकाउंटेंट्स, चंडीगढ़ के चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली चैप्टर के सहयोग से आज यहां एक निजी होटल, चंडीगढ़ में “निवेशक जागरूकता और सेबी की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया।

 कार्यक्रम की शुरुआत चैप्टर की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन गुलशन कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए की। आईसीएमएआई चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली चैप्टर के चेयरमैन संजय सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में चैप्टर द्वारा की जा रही विभिन्न प्रोफेशनल डेवलपमेंट गतिविधियों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सदस्यों को बताया कि समिति के अथक प्रयासों के कारण आईसीएमएआई की नॉर्दन इंडिया रीजनल कॉउंसिल ने इस चैप्टर को "ए" श्रेणी में तीसरा स्थान देकर 2023-24 का सर्वश्रेष्ठ चैप्टर पुरस्कार दिया है। उन्होंने निकट भविष्य में चैप्टर के आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने अपने संगठन, इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य और आज के कार्यक्रम की विषय-वस्तु के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नवीनतम तकनीकी प्रगति के माध्यम से शेयर बाजारों से धन कमाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कैसे मोबाइल ऐप ट्रेडिंग में लोकप्रिय हो गए हैं और प्रौद्योगिकी अपनाने की चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों पर जोर दिया।

सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने अपने संगठन, इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य और आज के कार्यक्रम की विषय-वस्तु के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नवीनतम तकनीकी प्रगति के माध्यम से शेयर बाजारों से धन कमाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कैसे मोबाइल ऐप ट्रेडिंग में लोकप्रिय हो गए हैं और प्रौद्योगिकी अपनाने की चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों पर जोर दिया।

उन्होंने तकनीक से होने वाले जोखिमों जैसे डेटा चोरी, अनियमितताएं आदि के बारे में भी बताया, जिससे नुकसान होता है, लेकिन तकनीक का सही इस्तेमाल लंबे समय में लाभ पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि निवेशकों में शेयर बाजार से जुड़ी जागरूकता की कमी है। जानकारी की कमी के कारण अंततः गलत निर्णय लिए जाते हैं। इसलिए, ऐसे प्लेटफॉर्म की भूमिका निवेशकों को ऐसी स्थितियों से निपटने में मदद करना है

सेबी स्मार्ट ट्रेनर सुश्री हिमानी लठ ने इस विषय पर बेहतरीन प्रस्तुति दी और शेयर बाजारों के अधिकांश ज्वलंत मुद्दों को कवर किया। उन्होंने किसी भी योजना में निवेश करते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर भी जोर दिया। उन्होंने सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के लिए उन्हें संतुष्ट किया। उन्होंने वित्तीय कल्याण के विषय को कवर किया और रिटायरमेंट प्लानिंग के महत्व और धन सृजन करके भविष्य को सुरक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्टॉक, म्यूचुअल फंड, एसजीबी आदि जैसे विभिन्न निवेश के तरीकों के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम में 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन चैप्टर के वाईस प्रेसिडेंट सीएमए मुकेश पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी: जीसीसीबीए में मतदाता जागरूकता अभियान अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की कार सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रसूलपुर को किया सम्मानित विहिप ने प्रशासक से मुलाकात कर गौमांस के अवैध व्यापार, धर्मांतरण, लव जिहाद तथा नशे के बढ़ते प्रचलन पर चर्चा की शहर के चर्चित कवि डॉ. अनीश गर्ग कनाडा में होंगे सम्मानित बांग्लादेश में एक और हिन्दू नागरिक की हत्या से आक्रोश चण्डीगढ़ प्रशासन के 2026 कैलेंडर को लेकर वाल्मीकि समाज में रोष उत्तराखंड भ्रात संगठन 11 जनवरी को लगाऐगा नेकी की दिवार साहिबज़ादों की महान शहादत को याद किया गया आक्रोश की कविता के दौर में प्रेम गीत लिखना मुश्किल काम : माधव कौशिक इंडियनऑयल ने अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच लद्दाख के लिए रिकॉर्ड विंटर स्टॉक जमा किया