फेस2न्यूज / चंडीगढ़
हाल ही में भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ने नई शाखा का शुभारंभ किया जिसका नाम स्वस्तिक शाखा रखा गया ।
भारतीय परम्परा के अनुसार शुभ काम ग़ोमाता का माथा टेक कर किया जाता है शाखा की शुरुआत सेक्टर 45 की गौशाला में गायों को चारा डालकर और हरि भजन संकीर्तन करके की।
रजनी शर्मा ने बताया की शाखा का मुख्य उदेदश्य चंडीगढ़ में सामाजिक कार्यों को गति देना है। शाखा जल्दी ही पर्यावरण दिवस का आयोजन करेगी जिसका थीम होगा “प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें “।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रजनी शर्मा ने संस्कार प्रमुख बीनू बंदलिश, प्रमुख आशिमा धवन, मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती सरगुन अरोड़ा, श्रीमती राजश्री भार्गव, अध्यक्ष डॉक्टर मोना अग्रवाल, आहार विशेषज्ञ श्रीमती तरन सिंगला, श्रीमती निधि सहगल, श्रीमती रंजना अग्रवाल, श्रीमती अंजलि अमर, उभरती गायिका श्रीमती श्रेया आनंद ने कार्यक्रम में भाग लेकर सामाजिक सेवा में बखूबी योगदान दिया।
रजनी शर्मा ने बताया की शाखा का मुख्य उदेदश्य चंडीगढ़ में सामाजिक कार्यों को गति देना है। शाखा जल्दी ही पर्यावरण दिवस का आयोजन करेगी जिसका थीम होगा “प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें “।