ENGLISH HINDI Friday, October 03, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंटअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ, दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्लपीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग कीआयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता : सतनाम सिंह संधू425 कंजकों का पूजन किया श्री साईं धाम में आयोजित कंजक पूजन मेंहिमाचल को आधार फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मानसांसारिक सुखों में नृत्य करना और ठाकुर के लिए नृत्य करना दोनों अलग अलग सुख देता है : इंद्रेश महाराजश्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 के दशहरा में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन होगा खास आकर्षण का केंद्र
पंजाब

करोड़ों ठगने वालों पर ईडी और पुलिस की नजर, आरोपी विदेश भागने की फिराक में

July 24, 2025 04:20 PM

फेस2न्यूज /जीरकपुर ( मोहाली)

पंजाब व हरियाणा के लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वालों पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी और पुलिस की नजर में हैं और यह लोग अब विदेश भागने की िफराक में हैं।

फतेहाबाद और हिसार के मूल निवासी जो यहां जीरकपुर के वीआईपी रोड के अलावा ठिकाने बदल बदल कर रहने वाले आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है, जिनमें प्रमुख तौर पर अनिल गोयल पुत्र प्रहलाद राय गोयल निवासी सतीश कॉलोनी फतेहाबाद,  संजय गुप्ता पुत्र जगदीश चन्द्र गुप्ता निवासी सेक्टर 14 हिसार, प्रहलाद राय गोयल, कपिल गोयल पुत्र प्रहलाद राय गोयल, संजय झंडई उर्फ़ संजय वीडियो गेम नाहर कॉलोनी, अभिमन्यु टुटेजा पुत्र श्यामसुंदर निवासी हिसार, प्रवीन झंडई उर्फ़ पिन्नु रिक्शा वाला निवासी चार मरला कॉलोनी, संचित मदान निवासी चार मरला कॉलोनी,  सुशील गोयल निवासी हिसार  शामिल हैं।

आरोपियों ने उसे विश्वास में लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग के नाम पर एक सुनियोजित ठगी की जिससे उसके सभी सपने चकनाचूर कर दिए और उसक कर्जदार करके बेबेसी के दलदल में धकेल दिया।  फतेहाबाद के एसपी और चंडीगढ़ में ईडी कार्यालय को भेजी शिकायत में अनिल मल ने बताया कि साल 2010 में अनिल की जान-पहचान शहर के कुछ लोगों से हुई।अनिल ने कहा कि अब उसे पुलिस और ईडी पर भरोसा है कि एक दिन आरोपी पकड़ में आएंगे और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी से अर्जित जायदाद कुर्क करे उसे न्याया मिलेगा।

यह खुलासा वीरवार को फतेहाबाद के निवासी अनिल मल ने यहां एक प्रेस वार्ताा में किया।  उसने बताया कि वह आज खुद को सड़क पर खड़ा पा रहा है। कभी शहर की एमसी कॉलोनी में रहने वाला यह व्यक्ति अपनी पूरी संपत्ति गंवाकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

आरोपियों ने उसे विश्वास में लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग के नाम पर एक सुनियोजित ठगी की जिससे उसके सभी सपने चकनाचूर कर दिए और उसक कर्जदार करके बेबेसी के दलदल में धकेल दिया।  फतेहाबाद के एसपी और चंडीगढ़ में ईडी कार्यालय को भेजी शिकायत में अनिल मल ने बताया कि साल 2010 में अनिल की जान-पहचान शहर के कुछ लोगों से हुई।

अनिल को भरोसे में लेकर कहा हमारी क्रिकेट मैच में ऊपर तक सेटिंग है, तेरे पैसों को दोगुना कर देंगे। इस झांसे में आकर अनिल ने पहले 40 से 50 लाख रुपये लगा दिए। लेकिन यहीं से अनिल की मुश्किलें शुरू हो गईं। जब पैसे वापस नहीं मिले तो आरोपियों ने एक और लालच दिया। ऑनलाइन गेमिंग आईडी में लगाओ, पिछला नुकसान भी पूरा हो जाएगा। अनिल ने एक बार फिर भरोसा किया।

2020 से 2024 के बीच उसने और 35 से 40 लाख रुपये खर्च कर डाले, कभी नकद, कभी गूगल पे और बैंक ट्रांसफर से आरोपियों को करीब डेढ करोड़ का भुगतान कर दिया।  

एक आरोपी अभिमन्यु टुटेजा ने खुद को बैटकिंग 24.कॉम का मालिक बताते हुए कहा कि वह एमजी ग्रुप से जुड़ा है और वहां बोनस के नाम पर अनिल से लगभग 75 से 80 लाख रुपये वसूल लिए। फिर एक दिन वो मोबाइल नंबर बंद कर, शहर छोड़कर फरार हो गया। वहीं प्रवीन झंडई और संजय झंडई नामक दो अन्य आरोपियों ने डायमंड एक्सचेंज और ऑल पैनल एक्सचेंज के नाम पर 15 से 20 लाख रुपये ठग लिए। पूरे नेटवर्क में 9 लोग शामिल थे - सभी ने मिलकर धीरे-धीरे अनिल की पूरी जायदाद बिकवा डाली। आज अनिल के पास न कोई प्रॉपर्टी बची है, न बैंक बैलेंस। सैकड़ों पेजों की बैंक स्टेटमैंट की अब पुलिस जांच कर रही है। 

अनिल ने कहा कि अब उसे पुलिस और ईडी पर भरोसा है कि एक दिन आरोपी पकड़ में आएंगे और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी से अर्जित जायदाद कुर्क करे उसे न्याया मिलेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
विश्व प्रसिद्ध आरती .....ओम जय जगदीश हरे के रचयिता पंडित श्रद्धा राम फिलौरी की 188वीं जयंती दसमेश खालसा कॉलेज, ज़ीरकपुर में एन.एस.एस. दिवस पर विशेष सेमिनार का आयोजन आप नेता पर भाई भतीजे को धमकाने के लगे आरोप रामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' भारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी हिंदी को पूर्ण राष्ट्र भाषा का दर्जा देना समय की जरूरत : किशोर कुमार शर्मा बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा सैन समाज की नई कार्यकारिणी का गठन , मुकेश सैन बने प्रधान भारत-पाक के बीच 1965 के युद्ध की दास्तां... जब फाजिल्का एक माह तक पूरा खाली रहा जीरकपुर के होटलों में चल रहा रेव जैसी पार्टियों का गंदा खेल, कर रहे किन्नर समाज को बदनाम: दीपा महंत