फेस2न्यूज /अबोहर
रानी झंसी मार्किट स्थित मनोकामना लॉटरी सैंटर से चंद्रमोहन निवासी गोबिंदनगरी अबोहर ने 7 रूपये वाली लॉटरी की टिकट खरीदी थी। चंद्रमोहन को 5 लाख रूपये का ईनाम निकला है।
राघव नागपाल व लोकेश शर्मा, सोनू पार्षद, विपन शर्मा ने चंद्रमोहन का मुंह मीठा करवाया। सैंटर के संचालक राघव नागपाल ने बताया कि उनके सैंटर से पहले भी कई इनाम निकल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अनेकों लोगों को लाखों और 45-45 हजार के इनाम निकले। उन्होंने बताया कि इस बार पंजाब सरकार दीपावली बंपर 11 करोड़ का निकाला जायेगा।