पंचमुखी हनुमान जी की पालकी का विभिन्न क्षेत्रों में अनेक हनुमान भक्तों के घर होगा आगमन. 29 अक्तूबर को महाआरती में देसी घी से तैयार सवा मन यानी 51 किलो वजन के एक लड्डू का भोग लगाया जाएगा
फेस2न्यूज/चंडीगढ़
सैक्टर-40 स्थित श्री हनुमंत धाम में महिला सुन्दर कांड सभा की ओर से 24 से 29 अक्तूबर तक पंचमुखी श्री हनुमान जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सभा के सदस्यों ने बताया कि 24 से 28 अक्तूबर ( 27 अक्टूबर को छोड़कर) तक रोजाना श्री हनुमान जी की पालकी यात्रा सैक्टर-37, 38, 39, 40, 41 में निकाली जाएगी व जगह-जगह कई हनुमान भक्तों के घरों में पालकी का स्वागत किया जाएगा तथा पालकी यात्रा श्री हनुमंत धाम में सम्पन्न होगी।
महिला सुन्दर कांड सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी के मुताबिक 29 अक्तूबर को सुबह सुबह 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक हवन एवं ध्वजारोहण से कार्यक्रम होगा, जिसके पश्चात सुबह 9 बजे से सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ होगा। दोपहर को सवा एक बजे 251 दीपकों द्वारा भव्य महाआरती की जाएगी।
ख़ास बात ये होगी कि इस महाआरती में देसी घी से तैयार सवा मन यानी 51 किलो वजन के एक लड्डू का भोग लगाया जाएगा। बाद में छप्पन व्यंजनों का भी भोग लगेगा व दोपहर डेढ़ बजे से अटूट भंडारा बरताया जाएगा।