गुप्ता मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट
फेस2न्यूज/ पंचकूला
यहां पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में XXVIIवें भारत के गुप्ता मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में एक रोमांचक मुकाबले में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हरा दिया।
हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अमन कंबोज (14 रन देकर 2 विकेट) को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के हिमांशु उपाध्याय (22 रन देकर 4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर: हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट 25 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन (अजय चौहान 31, शुभम चौहान 26, मनीष कुमार 25, हिमांशु उपाध्याय 22 रन देकर 4 विकेट, युगनीक 18 रन देकर 2 विकेट, अमित गोयत 35 रन देकर 1 विकेट)
PHED - 21.1 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन (अंकुर 45, मनोज भाम्भू 34, युगनीक 18, अमन कंबोज 14 रन देकर 2 विकेट, मोहन 28 रन देकर 2 विकेट, मनोज भानुकर 41 रन देकर 2 विकेट)
दिन के दूसरे मैच में हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट को 7 विकेट से हरा दिया।
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के यश रोहिल्ला (51) को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट के नसीब (38) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर: एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट 23 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट (यश रोहिल्ला 51, राज 23, ओम प्रकाश गोदारा 11, नसीब 5 रन देकर 2 विकेट, मोहम्मद आसिफ 5 रन देकर 2 विकेट, अनिल कुमार बलहारा 11 रन देकर 2 विकेट, दीपक शर्मा 5 रन देकर 1 विकेट)
हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट - 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन (दीपक शर्मा 39, नसीब 38, अंगद बिष्ट 15, संजीव नैन 39 रन देकर 2 विकेट)