ENGLISH HINDI Thursday, January 29, 2026
Follow us on
 
चंडीगढ़

उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम "हिंवाऴी कांठी" 31 जनवरी को टैगोर थिएटर में

January 29, 2026 08:10 PM

उत्तराखंड के जाने-माने लोकगायक किशन महिपाल एवं मशहूर गायिका मंजू नौटियाल व उनकी टीम शिरकत करेंगे

फेस2न्यूज /
चण्डीगढ़  

आगामी 31 जनवरी, शनिवार के दिन टैगोर थिएटर में दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम हिंवाऴी कांठी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के जाने-माने लोकगायक किशन महिपाल एवं मशहूर गायिका मंजू नौटियाल व उनकी टीम शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए टिहरी गढ़वाल विकास परिषद के प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि परिषद समय-समय पर धार्मिक सांस्कृतिक एवं जनहितकारी कार्यक्रम करती रहती है इसी कड़ी में 31 जनवरी को टैगोर थिएटर में एक विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम को लेकर शहर के लोगों में भारी उत्साह है।

परिषद के महासचिव गौतम सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सरदार सतनाम सिंह संधू शिरकत करेंगे व कार्यक्रम में उत्तराखंड के संसदीय कार्य एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल के भी आने की पूरी संभावना है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
चण्डीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक विनोद तावड़े पहुंचे तरुण भंडारी के आवास पर माता पिता की याद मे लंगर लगाते है ऒर गणतंत्र दिवस मनाते है डॉ मंजीत बल खालसा स्कूल-30 में समाजसेवी स. गुरिंदर सिंह ने किया ध्वजारोहण भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 ने मदर टेरेसा होम में गणतंत्र दिवस मनाया पीजीआई को भारत विकास परिषद, एन-2 चैरिटेबल ट्रस्ट ने 11 व्हीलचेयर प्रदान कीं सीआरपीएफ की 13वीं वाहिनी ने मुख्यालय और पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर मनाया गणतंत्र दिवस महालेखाकार तृप्ति गुप्ता ने किया ध्वजारोहण महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानित मीठे पीले चावलों का लंगर लगाके बसंत पंचमी मनाई