ENGLISH HINDI Friday, July 04, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मनोरंजन

किसानों के हालात बयान करेगी फिल्म बल्ली व बंदूक…

February 06, 2021 11:30 AM

चंडीगढ़, अनुराधा कपूर
पिछले करीब दो माह से किसान टोल प्लाजा, दिल्ली की सीमा तथा निजी संस्थानों के बाहर धरने पर बैठे हैं। किसानों के मौजूदा हालातों को बयान करेगी फिल्म बल्ली व बंदूक…। इसकी शूटिंग पंजाब के धनौला समेत आसपास के इलाकों में की गई। सरकार प्रोडक्शन कैनेडा के देव राय (सरी) द्वारा बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन पाली धनौला ने किया है। पाली धनौला विदेशों में भंगड़े की धाक जमाने वाले तथा अमेरिकन थीएटर के प्रसिद्ध कलाकार हैं।

इस फिल्म में किसानों के वर्तमान हालात का चित्रण किया गया है, जोकि दर्शकों को पसंद आएगी और सफलता के झंडे गाड़ेगी। इस फिल्म को बनाने के लिए धनौला के गांव भूरे के नंबरदार बलवंत सिंह, बग्गा सिंह, जगजीत सिंह जवंधा, रशपाल सिंह जवंधा, रणदीप सिंह बिल्ला प्रधान किसान यूनियन, कुलदीप सिंह पंच, रणजीत सिंह जीत, गीती, सुखविंदर सिंह चाचा, बूटा सिंह जवंधा, बिल्लू सिंह जवंधा, हैबनजीत जवंधा, गुरजिंदर सिंह जवंधा के परिवार द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।

फिल्म में किसानों के वर्तमान हालात का चित्रण किया गया है, जोकि दर्शकों को पसंद आएगी और सफलता के झंडे गाड़ेगी। इस फिल्म को बनाने के लिए धनौला के गांव भूरे के नंबरदार बलवंत सिंह, बग्गा सिंह, जगजीत सिंह जवंधा, रशपाल सिंह जवंधा, रणदीप सिंह बिल्ला प्रधान किसान यूनियन, कुलदीप सिंह पंच, रणजीत सिंह जीत, गीती, सुखविंदर सिंह चाचा, बूटा सिंह जवंधा, बिल्लू सिंह जवंधा, हैबनजीत जवंधा, गुरजिंदर सिंह जवंधा के परिवार द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।

फिल्म निर्माण के लिए गांव भूरे के सरपंच गुरजीत सिंह, वाइस चेयरमैन महिंदर सिंह सिद्धू, पूर्व सरपंच लाल सिंह, हेम राज, सिकंदर सिंह प्रधान, बलजीत सिंह लडडू, अजैब सिंह पंच, हरदीप सिंह पंच, विक्रमजीत सिंह विक्की, गुनदीप सिंह जवंधा, प्रदीप सिंह जवंधा, पूर्व सरपंच बीरइंदर सिंह लक्की आदि ग्रामीणों ने सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी। फिल्म के कहानीकार एवं निर्देशक पाली धनौला ने बताया कि फिल्म की शुरूआत गुरुद्वारा संगतसर साहिब से ग्रामीणों के साथ अरदास के पश्चात की गई। पाली धनौला के अनुसार फिल्म की कहानी एक साधारण किसान के घर से शुरू होकर वर्तमान हालातों पर समाप्त होती है। फिल्म में जहां किसानों व मजदूरों की बात की गई है वहीं सरकारों द्वारा किए गए बेहतर एवं निम्न स्तरीय कार्यों की समानता को भी दर्शाया गया है।

उन्होंने बताया कि फिल्म को जल्द ही अमेरिका, कैनेडा व भारत के कई राज्यों में रिलीज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक जस्सी लौंगोवालिया, सुखपाल सिंह बरन, पुषपिंदर सिंह पुष्पी उप्पल, जशन गर्ग, अजय गर्ग, प्रीत जवंधा, तकदीर सिंह, गुरसहज सिद्धू, जोगिंदर सिंह, सिकंदर सिंह, प्यारा सिंह, गगनदीप सिद्धू, अमनदीप सिंह, रघुवीर सिंह टिवाणा तथा फिल्म की समूची टीम मौजूद थी। फिल्म के निर्देशक पाली धनौला ने गांव भूरे के समूह लोगों, पंचायत तथा गांव वासियों का आभार व्यक्त किया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता शार्पनर ने लॉंच किया नया गाना "इंजीनियरिंग एंथम - सीढ़ी है छोटी और ख्वाब है बड़े" गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा