ENGLISH HINDI Monday, January 05, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
गाय माता को राष्ट्रीय दर्जा और नशा मुक्ति को लेकर संत समाज का बड़ा ऐलान, सक्रिय भागीदारी निभाएंहिम एमएसएमई फेस्ट 2026 प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को नई दिशा देगा: मुख्यमंत्रीविहिप ने प्रशासक से मुलाकात कर गौमांस के अवैध व्यापार, धर्मांतरण, लव जिहाद तथा नशे के बढ़ते प्रचलन पर चर्चा कीशहर के चर्चित कवि डॉ. अनीश गर्ग कनाडा में होंगे सम्मानितडॉ. बख्शी गुप्ता आई केयर सेंटर चंडीगढ़ के सहयोग से होप आई केयर क्लिनिक का शुभारंभबांग्लादेश में एक और हिन्दू नागरिक की हत्या से आक्रोशहरियाणा कैबिनेट ने 2002 में नियुक्त 347 कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों को ओपीएस और अन्य लाभ किए प्रदानचण्डीगढ़ प्रशासन के 2026 कैलेंडर को लेकर वाल्मीकि समाज में रोष
मनोरंजन

पंजाबी फिल्म हक द राइट 24 दिसम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज होने को तैयार, प्रीमियर शो चंडीगढ़ में आयोजित

December 23, 2021 09:43 PM

चंडीगढ़ (आर.के.शर्मा )

युवाओं पर आधारित पंजाबी फिल्म हक द राइट 24 दिसंबर को सिनेमा घरों की शोभा बढ़ाने को तैयार है। फिल्म के प्रीमियर शो का आयोजन आज इलेंटे के पीवीआर में आयोजित किया गया। इस मौके फिल्म के कलाकारों की पूरी टीम भी मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता निर्देशक बलवीर अटवाल एक बार फिर अपनी इस फिल्म हक द राइट के जरिए एक नया मील पत्थर साबित करने को तैयार हैं। इस फिल्म के जरिए बलवीर अटवाल ने यह संदेश दिया है कि युवा पीढ़ी किस तरह सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए अपनी क्रांतिकारी भूमिका निभा सकती है।

बलवीर अटवाल इससे पहले बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, मोहब्बतें, अढाई अक्षर प्रेम के, हेराफेरी, हवाऐं आदि कई फिल्मों में सह निर्देशक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म हीर रांझा, मर जावां गुड़ खा के, यारां नाल बहारां-2 और अखियां उडीकदियां आदि का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म में अमन रंधावा (राजवीर) लीड रोल में हैं और वह जब वह देखता है कि मान के (गुरकीरत) सामाजिक बुराइयों के साथ अकेले लड़ रही है तो वह भी उनके साथ शामिल हो जाता है और उसका प्यार पाने में सफल हो जाता है। फिल्म में शिवेन्द्र माहल, दलजीत कौर, शाहबाज खान के अलावा योगराज सिंह भी अच्छा किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा खुशी राजपूत भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म की पटकथा कुलदीप सिंह ढिल्लों ने लिखी है जबकि संगीत गुरमीत सिंह, भिंदा औजला, विल्सन संधू, जेएसल सिंह ने दिया है जबकि इस फिल्म के कैमरामैन नाजीर खान हैं और बच्चन बेदिल, राज काकड़ा और कुलदीप सिंह ढिल्लों के लिखे गीतों को खूबसूरत आवाज मास्टर सलीम, शाहिद माल्या, कंठ कलेर, लैंबर हुसैनपुरी, सोनू कक्कड़, फिरोज खान, सुखदीप ग्रेवाल ने दी है। अन्य कलाकारों में तेजी संधू, भोटू शाह, प्रकाश गरदू, सोहनप्रीत जवंदा, खुशी राजपूत, बॉबी डार्लिंग भी अहम किरदार निभा रहे हैं। निर्माता निर्देशक बलवीर अटवाल के साथ पूजा अटवाल का भी अहम योगदान है।

उल्लेखनीय है कि बलवीर अटवाल इससे पहले बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, मोहब्बतें, अढाई अक्षर प्रेम के, हेराफेरी, हवाऐं आदि कई फिल्मों में सह निर्देशक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म हीर रांझा, मर जावां गुड़ खा के, यारां नाल बहारां-2 और अखियां उडीकदियां आदि का निर्देशन कर चुके हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
रफी की वर्षगाँठ पर नाइट स्टार क्लब के भव्य संगीतमय कार्यक्रम में श्रोता हुए मंत्रमुग्ध यादगार संगीतमय शाम का आयोजन वो जब याद आए… मोहम्मद रफ़ी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 'मैदान' भारत में किसी भी खेल पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म राम तेरी गंगा मैली में दर्शाये चर्चित दृश्यों को देखना नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है : मन्दाकिनी प्राचीन कला केंद्र में विद्यार्थियां ने संगीत की प्रस्तुतियां पेश की। नवाचार और जज़्बे का संगम: बोल्ड फ्रेमी एंटरटेनमैंट के साथ कंवलप्रीत सिंह और रोहित कुमार का ‘11:11’ बना विश्व रिकॉर्ड सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन