अनुशासन और कड़े अभ्यास से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है : अदिति श्योराण
फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :
सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा और युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अदिति यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए), चण्डीगढ़ की ओर से अंडर-15 और अंडर-19 महिला टीम में खेल चुकी हैं।
पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित जाट भवन में आयोजित सर छोटू राम की 145वीं जयंती समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी के अलावा जाट सभा के चेयरमैन और हरियाणा के पूर्व डीजीपी डा.महेंद्र सिंह की मौजूदगी में अदिति श्योराण को एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सम्मान के तौर पर क्रिकेटर को ट्राफी और कैश अवार्ड दिया गया। अदिति सेक्टर-16 स्थित चंडीगढ़ प्रशासन की क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं। काफी कम उम्र में स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में चंडीगढ़ की टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल नेशनल गर्ल्स क्रिकेट चैंपियनशिप में अदिति ने बीते वर्ष चंडीगढ़ टीम की कप्तानी भी की है। 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने वाली अदिति को उनकी प्रतिभा और खेल कौशल के लिए कई पुरस्कार भी हासिल हुआ हैं। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर स्टेट अवार्ड के अलावा उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से भी स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी अवार्ड से 26 जनवरी 2025 को सम्मानित किया जा चुका है।
जाट सभा की ओर से सम्मानित किये जाने पर अदिति ने कहा कि किसी भी स्तर पर खिलाड़ी को प्रोत्साहन देना उसे आगे बढ़ने में मदद करता है। अदिति ने कहा कि खेल हो पढ़ाई या जीवन का कोई भी क्षेत्र प्रतिभा से अधिक अनुशासन और कड़े अभ्यास से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है।
हाल ही में अदिति श्योराण को हरियाणा की रोहितक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी(एमडीयू) की ओर से स्कूल स्तर की किसी प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी को पहली बार स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया था। स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर शांता और कोच संजीव पठानिया ने अदिति को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।