ENGLISH HINDI Sunday, November 16, 2025
Follow us on
 
पंजाब

निर्माणाधीन 2 मंजिला इमारत की शटरिंग और लैंटर गिरने से 2 मजदूर घायल, बिना इजाजत चल रहा था निर्माण कार्य

December 02, 2023 07:16 PM

जीरकपुर पुलिस मौके पर पहुंची

जे एस कलेर/जीरकपुर

जीरकपुर नगर परिषद के तहत चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर चरणजीव एन्क्लेव में कथित तौर पर अवैध रूप से बनाई जा रही 2 मंजिला शोरूम की इमारत आज शाम अचानक ढह गई जबकि एक अन्य शोरूम भी इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते 2 मजदूरों के घायल होने की बात कही जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक शोरूम की दो मंजिलें ढह गई हैं. सूचना मिलने पर जीरकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पांच मजदूर लैंटर्न लगाने के काम में लगे थे, जिनमें से दो को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे और चरणजीव एन्क्लेव में एक व्यक्ति अपने पुराने शोरूम पर दो मंजिला इमारत बना रहा था, जिसमें लेंटर लगाते समय अचानक शटरिंग और लेंटर गिर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक अंबाला चंडीगढ़ रोड स्थित चरणजीव एन्क्लेव कॉलोनी में पुराने शोरूम के ऊपर किसी द्वारा 2 मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था। पहले तो उसने नियमानुसार बिना किसी पिलर के पुरानी इमारत पर जल्दबाजी में दीवारें खड़ी कर दीं, आज ठेकेदार ने लैंटर लगाना शुरू कर दिया, जिससे अचानक दो मंजिला इमारत की दीवारों में दरारें आने लगीं और लैंटर शटरिंग के साथ ढह गया।

अंबाला चंडीगढ़ रोड स्थित चरणजीव एन्क्लेव कॉलोनी में पुराने शोरूम के ऊपर किसी द्वारा 2 मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था। पहले तो उसने नियमानुसार बिना किसी पिलर के पुरानी इमारत पर जल्दबाजी में दीवारें खड़ी कर दीं, आज ठेकेदार ने लैंटर लगाना शुरू कर दिया, जिससे अचानक दो मंजिला इमारत की दीवारों में दरारें आने लगीं और लैंटर शटरिंग के साथ ढह गया।

 जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त 5 मजदूर दूसरी मंजिल का लेंटर लगाने का काम कर रहे थे, इनमें से 2 मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद जीरकपुर अंबाला रोड पर जाम लग गया और लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

इस मामले में बात करने पर जीरकपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह ने कहा कि नक्शों की जांच कराकर बिल्डर के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
भारत-पाक सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 4.30 बजे वरिष्ठ पत्रकार आर एन कंसल सड़क दुर्घटना में नहीं रहे भारत पाक सरहद पर मनाया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150वां रचयिता दिवस बरनाला निराश: फुर्र हो निकल गई वंदे भारत सर्जरी के बाद मात्र आराम नहीं, फिजियोथेरेपी है 'सामान्य जीवन की कुंजी': शिल्पा डूमड़ा बीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत सैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन इंडस हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की नई सुविधा शुरू की साहित्य अकादमी द्वारा डीएवी कॉलेज के सहयोग से विचार संगोष्ठी का आयोजन भारत पाक सरहद पर बीएसएफ संग मनाया दीपावली पर्व, मिठाई भेंट की