ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पररामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' 30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर सेहिमाचल महासभा ने पारम्परिक त्योहार सैर मनायाअब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआतभारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी
चंडीगढ़

गढ़वाल सभा के चुनावों पर विवाद का साया, चुनाव अधिकारी बेेबस!

July 27, 2024 08:29 PM

चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ ग्रुप पर कई क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया उनियाल ग्रुप ने, चुनाव अधिकारियों के बजाए कार्यालय सचिव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करने पर आपत्ति उठाई

चण्डीगढ़ : गढ़वाल सभा, सैक्टर 29, चण्डीगढ़ ट्राईसिटी की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, जिसके लगभग 20-22 हजार सदस्य पूरे ट्राईसिटी में हैं। संस्था का चुनाव 9 वर्षों बाद 4 अगस्त को होने जा रहा है। इसी बीच गाय के चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरे उनियाल ग्रुप ने एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ ग्रुप पर कई क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुंदन लाल उनियाल व ग्रुप के अध्यक्ष बीएस बिष्ट ने बताया कि जनरल हाउस में जो चुनाव अधिकारी चुने गये थे, उन्होंने 15 दिन पहले ट्राईसिटी चण्डीगढ़ की सभी सदस्यों की मतदाता सूची सभी ग्रुपों को उपलब्ध कराई गई थी लेकिन गढ़वाल सभा के कार्यवाहक सचिव द्वारा 25-26 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें शहरी क्षेत्र के अलावा डेराबस्सी, जुझारनगर, झामपुर, बड़माजरा, सिंहपुरा, खरड़, बहलोलपुर, टोगा, बलौंगी, मुबारकपुर आदि मोहाली के मतदाताओं को संविधान के अनुसार अमान्य बताया गया जबकि चुनाव पदाधिकारी द्वारा जारी मतदाता सूची में इन क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इस प्रकार तो संविधान के अनुसार बलटाना भी ग्रामीण क्षेत्र में है, तो इसे भी इस सूची से बाहर होना चाहिए था।

  बीएस बिष्ट ने कहा कि अब जबकि गढ़ समाज के उपरोक्त क्षेत्रों के सदस्यों का सदस्यता शुल्क गढ़वाल सभा में जमा हो चुका है व चुनाव अधिकारियों द्वारा अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है, तो गढ़वाल सभा के कार्यवाहक सचिव द्वारा 15 दिन बाद यह प्रेस विज्ञप्ति जारी करना बिलकुल अनुचित है, क्योंकि यह अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव अधिकारी का है।

बीएस बिष्ट ने कहा कि अब जबकि गढ़ समाज के उपरोक्त क्षेत्रों के सदस्यों का सदस्यता शुल्क गढ़वाल सभा में जमा हो चुका है व चुनाव अधिकारियों द्वारा अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है, तो गढ़वाल सभा के कार्यवाहक सचिव द्वारा 15 दिन बाद यह प्रेस विज्ञप्ति जारी करना बिलकुल अनुचित है, क्योंकि यह अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव अधिकारी का है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे यह प्रतीत होता है कि सत्ताधारी ग्रुप गढ़वाल सभा से हटना नहीं चाहते व पहले की तरह मनमानी रवैया को जारी रखना चाहते है तथा उनकी मंशा जानबूझ कर लड़ाई-झगडे को उकसावा देकर फिर से इस चुनाव को कोर्ट-कचहरी का मामला बनवाने की है। कुंदन लाल उनियाल ने चुनाव अधिकारियों से मांग की है कि उपरोक्त विषय में प्रेस विज्ञप्ति स्वयं जारी करें तथा गढ़ समाज के हित के लिए इस पूरे प्रकरण पर संज्ञान लें।

इस अवर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य गब्बर सिंह मेहर, पूर्व प्रधान गढ़वाल सभा, नयागांव, स्वरूप सिंह नेगी, पंडित लाखी राम, पंडित सुभाष शास्त्री, बलवीर बागड़ी, कमल सिंह पवार, धीरज राणा, गजेंद्र नेगी, पुष्कर खत्री, दर्शन भंडारी, रंजीत रावत, बलवंत नेगी, संजय उनियाल, जगदीश रतूड़ी, संजय ज़खमोला, भारत कार्की, महावीर बिष्ट, मानसिंह कंडारी एवं समस्त गढ़ समाज के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजित हिमाचल महासभा ने पारम्परिक त्योहार सैर मनाया अब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआत बसंत गिरिजा श्री सोसायटी का स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम सुरीला सफर 23 का आयोजन 20 सितंबर को सीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ाया मणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित जाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ क्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 46-डी चंडीगढ़ की संगत द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई धार्मिक स्थलों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए : हरभूषण गुलाटी