ENGLISH HINDI Friday, November 28, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
शहीदी दिवस पर मिशन अक्षय पात्र के तहत पीजीआई गुरुद्वारे में एनबीएफ ने की जरूरतमंद मरीज़ों के लिए लंगर दान सेवासेठ छाजू राम दानवीर, देशभक्त और सच्चे समाजसेवी थे : डॉ महेंद्र सिंह मलिकगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर 50 चंडीगढ़ में संविधान दिवस का आयोजनसेंट्रल लाइब्रेरी सेक्टर 17 चंडीगढ़ में कैंसर अवेयरनेस पर बनी फिल्म का प्रदर्शन 29 नवंबर कोसैन समाज 4 दिसंबर को रचेगा नया इतिहासश्री गुरू तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पर शहीदी मार्ग यात्रा को सीआरपीपफ के जवानों ने दी सलामीकुरुक्षेत्र में श्रद्धा और संस्कृति का महासंगम, श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिरकतप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रोच्चारण के बीच की ब्रह्मसरोवर पर सांध्य कालीन महाआरती
चंडीगढ़

गढ़वाल सभा के चुनावों पर विवाद का साया, चुनाव अधिकारी बेेबस!

July 27, 2024 08:29 PM

चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ ग्रुप पर कई क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया उनियाल ग्रुप ने, चुनाव अधिकारियों के बजाए कार्यालय सचिव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करने पर आपत्ति उठाई

चण्डीगढ़ : गढ़वाल सभा, सैक्टर 29, चण्डीगढ़ ट्राईसिटी की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, जिसके लगभग 20-22 हजार सदस्य पूरे ट्राईसिटी में हैं। संस्था का चुनाव 9 वर्षों बाद 4 अगस्त को होने जा रहा है। इसी बीच गाय के चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरे उनियाल ग्रुप ने एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ ग्रुप पर कई क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुंदन लाल उनियाल व ग्रुप के अध्यक्ष बीएस बिष्ट ने बताया कि जनरल हाउस में जो चुनाव अधिकारी चुने गये थे, उन्होंने 15 दिन पहले ट्राईसिटी चण्डीगढ़ की सभी सदस्यों की मतदाता सूची सभी ग्रुपों को उपलब्ध कराई गई थी लेकिन गढ़वाल सभा के कार्यवाहक सचिव द्वारा 25-26 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें शहरी क्षेत्र के अलावा डेराबस्सी, जुझारनगर, झामपुर, बड़माजरा, सिंहपुरा, खरड़, बहलोलपुर, टोगा, बलौंगी, मुबारकपुर आदि मोहाली के मतदाताओं को संविधान के अनुसार अमान्य बताया गया जबकि चुनाव पदाधिकारी द्वारा जारी मतदाता सूची में इन क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इस प्रकार तो संविधान के अनुसार बलटाना भी ग्रामीण क्षेत्र में है, तो इसे भी इस सूची से बाहर होना चाहिए था।

  बीएस बिष्ट ने कहा कि अब जबकि गढ़ समाज के उपरोक्त क्षेत्रों के सदस्यों का सदस्यता शुल्क गढ़वाल सभा में जमा हो चुका है व चुनाव अधिकारियों द्वारा अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है, तो गढ़वाल सभा के कार्यवाहक सचिव द्वारा 15 दिन बाद यह प्रेस विज्ञप्ति जारी करना बिलकुल अनुचित है, क्योंकि यह अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव अधिकारी का है।

बीएस बिष्ट ने कहा कि अब जबकि गढ़ समाज के उपरोक्त क्षेत्रों के सदस्यों का सदस्यता शुल्क गढ़वाल सभा में जमा हो चुका है व चुनाव अधिकारियों द्वारा अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है, तो गढ़वाल सभा के कार्यवाहक सचिव द्वारा 15 दिन बाद यह प्रेस विज्ञप्ति जारी करना बिलकुल अनुचित है, क्योंकि यह अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव अधिकारी का है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे यह प्रतीत होता है कि सत्ताधारी ग्रुप गढ़वाल सभा से हटना नहीं चाहते व पहले की तरह मनमानी रवैया को जारी रखना चाहते है तथा उनकी मंशा जानबूझ कर लड़ाई-झगडे को उकसावा देकर फिर से इस चुनाव को कोर्ट-कचहरी का मामला बनवाने की है। कुंदन लाल उनियाल ने चुनाव अधिकारियों से मांग की है कि उपरोक्त विषय में प्रेस विज्ञप्ति स्वयं जारी करें तथा गढ़ समाज के हित के लिए इस पूरे प्रकरण पर संज्ञान लें।

इस अवर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य गब्बर सिंह मेहर, पूर्व प्रधान गढ़वाल सभा, नयागांव, स्वरूप सिंह नेगी, पंडित लाखी राम, पंडित सुभाष शास्त्री, बलवीर बागड़ी, कमल सिंह पवार, धीरज राणा, गजेंद्र नेगी, पुष्कर खत्री, दर्शन भंडारी, रंजीत रावत, बलवंत नेगी, संजय उनियाल, जगदीश रतूड़ी, संजय ज़खमोला, भारत कार्की, महावीर बिष्ट, मानसिंह कंडारी एवं समस्त गढ़ समाज के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
शहीदी दिवस पर मिशन अक्षय पात्र के तहत पीजीआई गुरुद्वारे में एनबीएफ ने की जरूरतमंद मरीज़ों के लिए लंगर दान सेवा सेठ छाजू राम दानवीर, देशभक्त और सच्चे समाजसेवी थे : डॉ महेंद्र सिंह मलिक गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर 50 चंडीगढ़ में संविधान दिवस का आयोजन श्री गुरू तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पर शहीदी मार्ग यात्रा को सीआरपीपफ के जवानों ने दी सलामी वागीश्वरी-ए ग्रुप ऑफ़ आर्टहॉलिक्स ने संस्कार भारती के सौजन्य से कराओके सिंगिंग, पोएट्री एन्ड डांस का आयोजन किया धर्मगुरु स्वामी रसिक महाराज ने नायब सिंह सैनी के साथ गौरक्षा, संस्कृत शिक्षा, एवं हिन्दुत्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंशिका, पलक और कनिष्का अपनी-अपनी केटेगरी में अव्वल कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोप सलिंदर कौर चंदी शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन बनी पंचमहाभूत : भारतीय ग्रन्थों में पंचतत्व और पर्यावरण संतुलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित