ENGLISH HINDI Wednesday, November 12, 2025
Follow us on
 
मनोरंजन

चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित

August 12, 2024 09:14 AM

फेस2न्यूज/चंडीगढ़

जी वी एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर की अगुआई में गरिमा विपुल खुंगर ने तीज उत्सव रविवार यहां  होटल सनबीम प्रीमियम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि डा सोम चक्रवर्ती गोल्ड स्पेशलिस्ट इन होम्योपैथिक, दिनेश सरदाना, एसडीएस फोटोग्राफी के डायरेक्टर आशु बजाज सोशल वर्कर व् एंकर एंजेल इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ओरा डायमंड सपोर्टिंग पार्टनर रहे और उनकी तरफ से सभी महमानों को उपहार वितरित किए गए। उत्सव को कैद करने की जिम्मेदारी विपुल खुंगर ने निभाई।

लक्की ड्रा के जरिये आये हुए महमानों में से मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित किया गया और इन्हें क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया। गरिमा खुंगर ने बताया की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रहेंगी और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इस दौरान जी वी एंटरटेनमेंट के सब मेंबर्स ने तीज उत्सव केककाट मनाया। प्रतिभागिओ ने भंगड़ा गिद्धा डी. जे पर डांस करके खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में अलग अलग तरह की गेम और रैंप शो का महमानों लुत्फ उठाया। गेम्स में बहुत से उपहार जीतने का मौका दिया गया।

लक्की ड्रा के जरिये आये हुए महमानों में से मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित किया गया और इन्हें क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया।

गरिमा खुंगर ने बताया की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रहेंगी और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
नवाचार और जज़्बे का संगम: बोल्ड फ्रेमी एंटरटेनमैंट के साथ कंवलप्रीत सिंह और रोहित कुमार का ‘11:11’ बना विश्व रिकॉर्ड सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाए मेरे नैना सावन-भादों...बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला क्रिसमैटिक किशोर को किया याद 'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया