ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
जीवन शैली

पर्यटन स्थल काजा में खुला जाइका वानिकी परियोजना का आउटलैट, विधायक अनुराधा राणा ने किया उद्घाटन

October 13, 2024 08:36 PM

फेस2न्यूज/काजा

पर्यटन स्थल काजा में जाइका वानिकी परियोजना का मल्टी पर्पज सेल आउटलैट खुल गया। वाइल्ड लाइफ स्पीति के तत्वावधान में लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने रविवार को उद्घाटन किया। उन्होंने आउटलैट में रखे उत्पादों का निरीक्षण भी किया।

अनुराधा राणा ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना प्रदेश के ग्रामीणों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। वन पारिस्थिति तंत्र प्रबंधन के साथ-साथ यह परियोजना लोगों की आजीविका सुधार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। अनुराधा राणा ने परियोजना के इस कार्य के लिए जमकर सराहना की।

गौरतलब है कि काजा जैसे पर्यटन क्षेत्र में देश-विदेश से सैलानी दस्तक देते हैं। ऐसे में इस आउटलैट में स्पीति के प्राकृतिक उत्पादों की बिक्र होगी।

छरमा चाय, छरमा जूस, गर्म जुराबें, गलीचे, गर्म कंबल समेत कई अन्य उत्पादों की बिक्री होगी। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी वण्य प्राणी स्पीति मंदार उमेश जेवरे, सहायक अरण्यपाल चमन ठाकुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ आशुतोष पाठक, एफटीयू कॉ-ऑर्डिनेटर मिनाक्षी बोद्ध, वन विभाग एवं परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और जीवन शैली ख़बरें
फ्रेशर्स पार्टी में सहज को मिस ब्यूटी विद ब्रेन चुना गया भारतीय विकास परिषद की स्वास्तिक शाखा चंडीगढ़ ने हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया तीज के रंग में रंगी नारी शक्ति राजस्थान परिषद ने हरियाली तीज महोत्सव को पारंपरिक उल्लास, मेहंदी और स्वाद के साथ मनाया रमेश बंसल ने फैशन शो में दिखाया अपना जलवा पंचकुला के होटल वेस्टर्न कोर्ट में बिरयानी फूड फेेस्टिवल शुरू होटल वेस्टर्न कोर्ट, पंचकूला में पहली बार बिरयानी खाना महोत्सव 9 जुलाई से विरासते पंजाब कार्यक्रम में पंजाबी आर्ट ग्रुप अकादमी ने भांगड़ा-गिद्दा कप जीता मिस्टर एंड मिस इंडिया एक्सॉटिक 2025 एवं इंडिया एक्सॉटिक जूनियर का भव्य आयोजन मदर्स डे: अनीता मिड्डा, शैली तनेजा और पायल को मिला विशेष सम्मान