ENGLISH HINDI Wednesday, January 14, 2026
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई

December 13, 2024 12:09 PM

ऊना, फेस2न्यूज:
आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा विगत कुछ दिनों में राज्य में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। दिसंबर माह में ही अभी तक विभाग के अधिकारियों ने कुल 808 बल्क लीटर अवैध शराब राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद की है तथा साथ ही साथ 1645 लीटर लाहन भी बरामद करके नष्ट की है।
विभाग की टीमों ने नियमित निरीक्षण तथा गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई बड़ी कार्रवाहियों को अंजाम दिया है। इसी कड़ी में एक बड़ा मामला जिला ऊना का है जिसमें असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी, जिला ऊना के नेतृत्व में बनी एक विभागीय टीम ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत धुसाड़ा के वार्ड नंबर 05 में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 207 बल्क लीटर अवैध शराब तथा 5.700 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई तथा मामले को पुलिस विभाग के अधिकारियों ने दर्ज करने के बाद आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
लाहन के खिलाफ भी विभाग के अधिकारियों ने पिछले कुछ समय में बड़ी कार्रवाहियां की है। इसमें आबकारी जिला नुरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में चल रहे लाहन के अवैध अड्डों पर छापेमारी करके 200 लीटर कच्ची लाहन जब्त करके नष्ट की है।
विभाग के कुल्लू जिले के अधिकारियों की एक टीम ने भी गुप्त सूचना के आधार पर नग्गर के जंगलों में एक दूरस्थ स्थान पर छापेमारी करके 6 ड्रम कच्ची लाहन (लगभग 1000 लीटर) बरामद की। इस कच्ची लाहन को नियमानुसार मौके पर नष्ट कर दिया गया।
जिला सिरमौर के अधिकारियों की एक टीम ने भी हरिपुर खोल के जँगलों में छापेमारी कर 1600 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया।
वहीँ एक अन्य मामले में पिछले कुछ समय में आबकारी उपायुक्त, जिला कुल्लू के नेतृत्व मे बनी एक विभागीय टीम ने नाके के दौरान एक ट्रक से 152 पेटी बियर (1186 बल्क लीटर) बिना दस्तावेज के पकड़ी । विभाग के अधिकारियों ने बीयर ट्रक सहित अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधीनियम, 2011 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।
विभागीय अधिकारियों ने इसके अतिरिक्त प्रदेश के जिला ऊना से 5996 बल्क लीटर , जिला मण्डी से 5467 बल्क लीटर तथा आबकारी जिला नूरपुर से 2951 बल्क लीटर अवैध शराब पिछले कुछ समय में बरामद की है। कुल 19537 बल्क लीटर अवैध शराब प्रदेश के सभी जिलों से विभागीय अधिकारियों के द्वारा बरामद की गयी है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को नई दिशा देगा: मुख्यमंत्री हिमाचल औषधियों गुणों से युक्त भांग के लिए जाना जाएगा, मुख्यमंत्री की ‘ग्रीन टू गोल्ड’ पहल से बढ़ेगी किसानों की आमदनी मेरा हिमाचल, चिट्टा मुक्त हिमाचलः मुख्यमंत्री, चिट्टे के विरुद्ध बिलासपुर में उमड़ा जन सैलाब शिमला प्रेसिडेंसी स्कूल, हरिदेवी में वार्षिक समारोह का किया गया आयोजन चिट्टा तस्करों के विरुद्ध निर्णायक राज्यव्यापी कार्रवाई जारी राज्यपाल ने आईएएंडएएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जारी किए गए 460 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में 26 नवंबर से, मुख्यमंत्री पहुंचे, गर्मजोशी से हुआ स्वागत आपदा प्रभावित परिवारों को घरेलू सामान के नुकसान की भरपाई के लिए मिलने वाली धनराशि 70,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख आर्ट ऑफ लिविंग हिमाचल प्रदेश में ऑस्टियोपैथी कॉलेज स्थापित करने के लिए उत्सुकः श्री श्री रविशंकर