ENGLISH HINDI Friday, October 17, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
रयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनायाआ रहे हैं वो मेरे साईं...विश्व को दिशा देने में सक्षम है ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ताहिमाचल ने जीती महत्त्वपूर्ण कानूनी लड़ाई, वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से मिलेंगे 401 करोड़ रुपये48 घंटे में ही मुख्यमंत्री भूले स्व. वीरभद्र सिंह का सबक, 28 स्कूलों को लगाया ताला : जयराम ठाकुरप्रगतिशील किसान चौधरी विनोद ज्याणी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानितअंधेरे दौर में रोशनी दिखाएगा डिवाइन लाइट हाउस : डॉ शांतनुप्रधानमंत्री और संघ प्रमुख वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण में दखल दें : जसपाल सिंह
हिमाचल प्रदेश

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई

December 13, 2024 12:09 PM

ऊना, फेस2न्यूज:
आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा विगत कुछ दिनों में राज्य में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। दिसंबर माह में ही अभी तक विभाग के अधिकारियों ने कुल 808 बल्क लीटर अवैध शराब राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद की है तथा साथ ही साथ 1645 लीटर लाहन भी बरामद करके नष्ट की है।
विभाग की टीमों ने नियमित निरीक्षण तथा गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई बड़ी कार्रवाहियों को अंजाम दिया है। इसी कड़ी में एक बड़ा मामला जिला ऊना का है जिसमें असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी, जिला ऊना के नेतृत्व में बनी एक विभागीय टीम ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत धुसाड़ा के वार्ड नंबर 05 में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 207 बल्क लीटर अवैध शराब तथा 5.700 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई तथा मामले को पुलिस विभाग के अधिकारियों ने दर्ज करने के बाद आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
लाहन के खिलाफ भी विभाग के अधिकारियों ने पिछले कुछ समय में बड़ी कार्रवाहियां की है। इसमें आबकारी जिला नुरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में चल रहे लाहन के अवैध अड्डों पर छापेमारी करके 200 लीटर कच्ची लाहन जब्त करके नष्ट की है।
विभाग के कुल्लू जिले के अधिकारियों की एक टीम ने भी गुप्त सूचना के आधार पर नग्गर के जंगलों में एक दूरस्थ स्थान पर छापेमारी करके 6 ड्रम कच्ची लाहन (लगभग 1000 लीटर) बरामद की। इस कच्ची लाहन को नियमानुसार मौके पर नष्ट कर दिया गया।
जिला सिरमौर के अधिकारियों की एक टीम ने भी हरिपुर खोल के जँगलों में छापेमारी कर 1600 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया।
वहीँ एक अन्य मामले में पिछले कुछ समय में आबकारी उपायुक्त, जिला कुल्लू के नेतृत्व मे बनी एक विभागीय टीम ने नाके के दौरान एक ट्रक से 152 पेटी बियर (1186 बल्क लीटर) बिना दस्तावेज के पकड़ी । विभाग के अधिकारियों ने बीयर ट्रक सहित अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधीनियम, 2011 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।
विभागीय अधिकारियों ने इसके अतिरिक्त प्रदेश के जिला ऊना से 5996 बल्क लीटर , जिला मण्डी से 5467 बल्क लीटर तथा आबकारी जिला नूरपुर से 2951 बल्क लीटर अवैध शराब पिछले कुछ समय में बरामद की है। कुल 19537 बल्क लीटर अवैध शराब प्रदेश के सभी जिलों से विभागीय अधिकारियों के द्वारा बरामद की गयी है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
हिमाचल ने जीती महत्त्वपूर्ण कानूनी लड़ाई, वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से मिलेंगे 401 करोड़ रुपये 48 घंटे में ही मुख्यमंत्री भूले स्व. वीरभद्र सिंह का सबक, 28 स्कूलों को लगाया ताला : जयराम ठाकुर हिमाचल के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहारः प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी ने किया पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण सोलन के वाकनाघाट में बनेगी साईबर सिटी: मुख्यमंत्री राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ, दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल को आधार फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मान हिमाचल सेब और नाश्पाती की खेती के लिए न्यूजीलैंड के साथ सहभागिता पर कर रहा विचार यूनेस्को के विश्व बायोस्फीयर रिजर्व नेटवर्क का हिस्सा बनी स्पीति घाटी मानसून सीजन में प्रदेश को 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसानः राजस्व मंत्री