ENGLISH HINDI Thursday, November 13, 2025
Follow us on
 
पंजाब

अवैध खनन के आरोप में पुलिस ने दो साल बाद सुंडरा गांव के बसपा नेता को किया गिरफ्तार

January 23, 2025 10:09 PM

पिंकी सैनी/डेराबस्सी 

दो साल पहले डेराबस्सी ब्लॉक के सुंडरा गांव में एक व्यक्ति के खिलाफ गांव की पंचायती जमीन पर अवैध खनन करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसे पुलिस ने दो साल बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंडरा गांव के पूर्व सरपंच प्रमोद शर्मा उर्फ बॉबी ने बताया कि वह दो साल पहले सुंडरा गांव का सरपंच था। इस बीच, उनके गांव के निवासी बसपा नेता हरप्रीत सिंह पुत्र जगदीश चंद्र के खिलाफ बीडीपीओ व खनन विभाग में पंचायती जमीन पर अवैध खनन करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद बीडीपीओ डेराबस्सी ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को भेज दी। जिसके बाद मुबारकपुर पुलिस ने 19 सितंबर 2022 को उक्त व्यक्ति के खिलाफ खनन का मामला दर्ज किया, लेकिन पुलिस ने दो साल तक उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया। लेकिन दो साल बाद पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस ने पुराने मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है। जिसके बाद उक्त आरोपी ने जिला अदालत मोहाली में जमानत याचिका दायर की, लेकिन अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

जिसके बाद उक्त आरोपी ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में जमानत के लिए आवेदन किया, लेकिन वहां भी उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को आज डेराबस्सी अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उक्त आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
भारत पाक सरहद पर मनाया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150वां रचयिता दिवस बरनाला निराश: फुर्र हो निकल गई वंदे भारत सर्जरी के बाद मात्र आराम नहीं, फिजियोथेरेपी है 'सामान्य जीवन की कुंजी': शिल्पा डूमड़ा बीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत सैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन इंडस हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की नई सुविधा शुरू की साहित्य अकादमी द्वारा डीएवी कॉलेज के सहयोग से विचार संगोष्ठी का आयोजन भारत पाक सरहद पर बीएसएफ संग मनाया दीपावली पर्व, मिठाई भेंट की तथास्तु चैरिटेबल स्कूल ने मनाया दिवाली उत्सव रयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनाया