ENGLISH HINDI Friday, August 29, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस शुरूपंचकूला पुलिस ने पिंजौर मर्डर मिस्ट्री सुलझाई, तीन आरोपी गिरफ्तारसीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीताआपके एएमएच, एएफसी और उम्र फर्टिलिटी ट्रीटमेंट प्लानिंग में क्या भूमिका निभाते हैं“बांग्लादेश का जन्म और असम का श्राप : शरणार्थियों के बोझ तले दबा एक राज्य”श्री दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व 28 सेमहेश कुमार सिंगला, सरहदी लोकसेवा समिति पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त।जीरकपुर के होटलों में चल रहा रेव जैसी पार्टियों का गंदा खेल, कर रहे किन्नर समाज को बदनाम: दीपा महंत
खेल

यूटीसीए पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तैयार

February 01, 2025 07:18 PM

छह फ्रेंचाइजी टीमें 7 से 23 फरवरी तक प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी 

फेस2न्यूज/चंडीगढ़,

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने शहर में पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने इस टूर्नामेंट का विवरण साझा किया। टूर्नामेंट 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा और इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें कुल 33 मैचो में हिस्सा लेंगी, जिसमें दो सेमीफाइनल और 23 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में होंगे और फैनकोड पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वामित्व दिया गया है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। एचआईआईएमएस हॉक्स (आचार्य मनीष के स्वामित्व में), तलनोआ टाइगर्स (हरकिरण सिंह के स्वामित्व में), पंजाब पैंथर्स (प्रांश गिलहोत्रा के स्वामित्व में), वाइल्ड वुड वॉरियर्स (सुखदेव सिंह के स्वामित्व में), सिटी चैलेंजर्स (संजीव वोहरा के स्वामित्व में) और मनोहर मावेरिक्स (तरन इंदर सिंह बनी के स्वामित्व में) टीमें इसमें भाग लेंगी। इस फ्रेंचाइजी मॉडल से चंडीगढ़ क्रिकेट को एक नई कॉम्पिटिटिव धार मिलेगी और उभरते क्रिकेटरों को पेशेवर स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि यह टूर्नामेंट शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को समर्पित है, जो उनके साहसिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है।  इस पहल को स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और चंडीगढ़ को खेलों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह ने इस आयोजन की सफलता को लेकर विश्वास जताया और कहा कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की उत्साही भागीदारी से यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों, प्रायोजकों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस लीग के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का आमंत्रण दिया।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि यह टूर्नामेंट शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को समर्पित है, जो उनके साहसिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है।  इस पहल को स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और चंडीगढ़ को खेलों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह ने इस आयोजन की सफलता को लेकर विश्वास जताया और कहा कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की उत्साही भागीदारी से यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों, प्रायोजकों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस लीग के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का आमंत्रण दिया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीए आलोक कृष्णन (कोषाध्यक्ष, यूटीसीए), अपेक्स काउंसिल के सदस्य डेनियल बनर्जी सहित अन्य यूटीसीए अधिकारी मौजूद थे। टीम मालिक जल्द ही अपने सेलिब्रिटी एंबेसडर्स की घोषणा करेंगे, जिससे टूर्नामेंट को और अधिक रोमांचक बनाया जाएगा। फ्रेंचाइजी-आधारित ढांचे, लाइव टेलीकास्ट और मजबूत प्रतिस्पर्धी टीमों के साथ यह टूर्नामेंट चंडीगढ़ के क्रिकेट इतिहास में एक यादगार आयोजन रहेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला और सीडब्ल्यूएन क्रिकेट अकादमी, पंजाब ने अपने लीग मैच जीते ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 सफलतापूर्वक संपन्न हरियाणा के खेलमंत्री गौरव गौतम ने पंचकूला में स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल बालक अंडर-12 क्रिकेट ट्रॉफी के प्रथम संस्करण का किया अनावरण शोतोकान कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट पुरस्कार समारोह में जतिन कुमार को बेस्ट फाइटर, राघव को फाइटर व वंश कुमार को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानित ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़ स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल लड़कों के अंडर-12 ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण 19 अगस्त से पंचकूला में मेरा उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमोट करना : अमरजीत कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर क्षेत्र एथलेटिक चैंपियनशिप पंचकूला के टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में शुरू