ENGLISH HINDI Friday, August 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
आपदा राहत के लिए 100 करोड़, आपदा न्यूनीकरण एवं आजीविका सुरक्षा परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये की घोषणाश्री चैतन्य गौड़ीय मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह व झांकियों का शुभारम्भ“हर घर तिरंगा” के उपलक्ष्य में एनएसएस पूर्व छात्रों द्वारा खादी प्रदर्शनी एवं स्टॉल प्रस्तुति का आयोजनपैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानितराहुल गांधी और मेनका गांधी का कुछ अमीर कुत्ता प्रेमियों सहित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध लज्जाजनक : लक्ष्मीकांता चावलामुख्यमंत्री ने भूटान सरकार को 5000 से अधिक चिलगोजा के पौधे भेंट किएएकल विद्यालयों के छोटे विद्यार्थियों संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाया रक्षा बंधनपुलिस की त्वरित कार्रवाई से कोटखाई से बीसीएस स्कूल के तीन लापता छात्र सुरक्षित बरामद: शिक्षा मंत्री
खेल

मेरा उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमोट करना : अमरजीत कुमार

July 28, 2025 09:31 AM

फेस2न्यूज /पंचकुला

क्रिकेट कोच अमरजीत कुमार, अपनी 54 वर्ष की आयु में युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण व कोचिंग के साथ कड़ी मेहनत और ड्रिल और कौशल के साथ काम करते हुए अपना योगदान दे रहे हैं।

अमरजीत कुमार ने बताया, मेरे दोनों नवोदित प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी ओजसव (5 वर्ष) और माधव (9 वर्ष) विशेष प्रशिक्षण/कोचिंग के साथ, मेरे साथ प्रतिदिन ड्रिल और स्किल वर्क के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वर्तमान मैं दोनों युवा खिलाड़ियों माधव और ओजसव के साथ फिटनेस वर्क कर रहा हूं, जिसमें कोन के साथ जिगजैग और छोटे जंप शामिल हैं।

वे दोनों ड्रिल और स्किल वर्क के साथ स्ट्रेंथ वर्क, सिंगल विकेट बॉलिंग प्रैक्टिस सेशन, अंडर आर्म और ड्रॉप बॉल के साथ बैटिंग और शॉर्ट और लॉन्ग कैच के साथ फील्डिंग सेशन, रनिंग स्प्रिंट के साथ प्रैक्टिस करते हैं। मेरा 5 साल का खिलाड़ी सबसे प्रतिभाशाली और संभावनाओं से भरा है। ओजसव मीडियम पेसर है और उसकी एक्शन स्टाइल भारतीय पेसर बूमराह जैसी है। मेरा दूसरा 9 साल का खिलाड़ी माधव अच्छा ऑलराउंडर है और मेरे साथ ड्रिल और स्किल वर्क के साथ गंभीरता से काम कर रहा है। मेरे प्रशिक्षित कम से कम 20 से 30 खिलाड़ी वर्तमान में बीसीसीआई, एसजीएफआई और विश्वविद्यालय स्तर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

अमरजीत कुमार कई बार तकनीकी संयोजक के रूप में चयनित हुए और मलेशिया, श्रीलंका, शारजाह, दुबई, बांग्लादेश, ओमान का दौरा कर चुके हैं और मलेशिया क्रिकेट एसोसिएशन, कुआलालंपुर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, शारजाह क्रिकेट काउंसिल, बांग्लादेश बैंकस्प, ओमान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में तकनीकी संयोजक चुने बए। वर्ष 2005 से लगातार कम से कम 20 वर्षों से युवाओं को निःशुल्क विशेष अभ्यास सत्र दे रह हैं;

मैं पिछले 20 वर्षों (2005) से हरियाणा और भारत, विशेषकर ग्रामीण भारत में जमीनी स्तर पर पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल के प्रचार और विकास के लिए लगातार काम कर रहा हूँ और हमने अंडर-14 से अंडर-23 आयु वर्ग के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला और चंडीगढ़ में लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए हैं।

अमरजीत कुमार ने बताया कि वह अपने शहर के युवा क्रिकेटरों को भी मौका देते हैं और पिछले 20 वर्षों से नियमित रूप से पंचकूला और चंडीगढ़ के क्रिकेट स्टेडियमों में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से मैच आयोजित करवाते हैं।मेरे प्रशिक्षित कम से कम 20 से 30 खिलाड़ी वर्तमान में बीसीसीआई, एसजीएफआई और विश्वविद्यालय स्तर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

अमरजीत कुमार ने कहा, मेरा उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमोट करना है इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन का मेरा मुख्य उद्देश्य जूनियर क्रिकेटरों को निखारना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों/पिछड़े वर्ग/समाज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचा सकें।

मैं पिछले 20 वर्षों (2005) से हरियाणा और भारत, विशेषकर ग्रामीण भारत में जमीनी स्तर पर पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल के प्रचार और विकास के लिए लगातार काम कर रहा हूँ और हमने अंडर-14 से अंडर-23 आयु वर्ग के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला और चंडीगढ़ में लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानित ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़ स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल लड़कों के अंडर-12 ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण 19 अगस्त से पंचकूला में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर क्षेत्र एथलेटिक चैंपियनशिप पंचकूला के टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में शुरू एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया