ENGLISH HINDI Friday, August 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बादल फटने से काशंग नैहर ध्वस्त, थम गई पांच गांव की सिंचाई व्यवस्थाआपदा राहत के लिए 100 करोड़, आपदा न्यूनीकरण एवं आजीविका सुरक्षा परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये की घोषणाश्री चैतन्य गौड़ीय मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह व झांकियों का शुभारम्भ“हर घर तिरंगा” के उपलक्ष्य में एनएसएस पूर्व छात्रों द्वारा खादी प्रदर्शनी एवं स्टॉल प्रस्तुति का आयोजनपैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानितराहुल गांधी और मेनका गांधी का कुछ अमीर कुत्ता प्रेमियों सहित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध लज्जाजनक : लक्ष्मीकांता चावलामुख्यमंत्री ने भूटान सरकार को 5000 से अधिक चिलगोजा के पौधे भेंट किएएकल विद्यालयों के छोटे विद्यार्थियों संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाया रक्षा बंधन
खेल

भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर क्षेत्र एथलेटिक चैंपियनशिप पंचकूला के टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में शुरू

July 23, 2025 08:22 PM

फेस2न्यूज /पंचकूला

भारतीय जीवन बीमा निगम के पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए उत्तर क्षेत्र एथलेटिक प्रतियोगिता का उद्घाटन आज हरियाणा के करनाल मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री अशोक ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर मार्केटिंग मैनेजर श्री मनोहर लाल, पंचकूला की जिला खेल अधिकारी श्रीमती नील कमल, उत्तर क्षेत्र, दिल्ली के खेल संयोजक श्री अरुण शर्मा और श्री वी.डी. नारायण, एलआईसी स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्य श्री दीपक दास और श्रीमती नीतू अहलूवालिया, प्रबंधक श्री अश्विनी मल्होत्रा, श्री सी.पी. नंदवानी, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, श्रीमती अनुषा भाटिया, प्रबंधक, श्री जगदीप, प्रबंधक और टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य श्री राजबीर मलिक, श्रीमती विक्की मदान, श्रीमती अनु गुरुधर, श्री मंदिर चौहान, श्रीमती सुदेश बत्रा, श्री संजय शर्मा, श्री योगेश शर्मा, श्रीमती नीरू समीर शर्मा, श्रीमती वीना भसीन, श्रीमती संध्या खन्ना,। श्री अजय कुमार, श्री अमरजीत कुमार और हरियाणा सरकार के खेल विभाग के एनआईएस योग्य कोच भी उपस्थित थे।

उत्तर भारत के कुल 30 एथलीट दो दिवसीय उत्तर क्षेत्र एथलेटिक मीट में भाग लेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम की दो दिवसीय उत्तर क्षेत्र एथलेटिक चैंपियनशिप में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कुल 9 एथलेटिक स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, चक्का फेंक और भाला फेंक शामिल हैं।

उत्तर भारत के कुल 30 एथलीट दो दिवसीय उत्तर क्षेत्र एथलेटिक मीट में भाग लेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम की दो दिवसीय उत्तर क्षेत्र एथलेटिक चैंपियनशिप में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कुल 9 एथलेटिक स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, चक्का फेंक और भाला फेंक शामिल हैं।

उत्तर क्षेत्र भारतीय जीवन बीमा निगम एथलेटिक मीट के परिणाम =

(1) भाला फेंक पुरुष = प्रथम = दिल्ली के सुनील गोस्वामी द्वितीय = रोहतक के जितेंद्र सिंह। भाला फेंक (महिला) = दिल्ली की गुरमीत कौर।

लंबी कूद (पुरुष) = रोहतक के सुधीर कुमार,

400 मीटर दौड़ (पुरुष) = करनाल के जय कुमार,

200 मीटर दौड़ (पुरुष) = रोहतक के धर्मवीर, 200 मीटर दौड़ महिला = रोहतक की अंजू

हैमर थ्रो (पुरुष) = रोहतक के दीपक मोर,

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानित ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़ स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल लड़कों के अंडर-12 ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण 19 अगस्त से पंचकूला में मेरा उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमोट करना : अमरजीत कुमार एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया