फेस2न्यूज /करनाल
श्री अशोक ठाकुर, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम करनाल मंडल, हरियाणा ने बुधवार करनाल मंडल, हरियाणा की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यालय सेवा एवं हिंदी भाषा संगोष्ठी सेमिनार के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम, पंचकूला कार्यालय के सहायक श्री अमरजीत कुमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीमती अनुषा, प्रबंधक, श्री अश्वनी मल्होत्रा, प्रबंधक, श्री मंधीर चौहान, हिंदी अधिकारी और एनडीआरआई, करनाल के हिंदी नरकाश अधिकारी श्री धीरज शर्मा भी उपस्थित थे।