ENGLISH HINDI Friday, January 02, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़

पंजाब मेगा कलरिंग कॉन्टेस्ट 2023 का फाइनल राउंड

June 06, 2023 11:18 AM

चंडीगढ़ : पंजाब मेगा कलरिंग कॉन्टेस्ट 2023 का फाइनल राउंड  कल बाबा माखन सिंह लुबाना हॉल सेक्टर-30ए चंडीगढ़ में हुआ, जहां फाइनल राउंड के लिए चुने गए 650 छात्रों के साथ-साथ 1300 अभिभावकों ने 3 स्लॉट में पंजाब, हिमाचल और ट्राइसिटी क्षेत्र के राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया।

प्रोफ़ेसर डॉ. देविंदर सिंह चेयरमैन लॉ विभाग पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के साथ एडवोकेट मुनीश भारद्वाज जी एग्जीक्यूटिव मैंबर बार एसोसिएशन ऑफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट साथ ही एडवोकेट निकुंज धवन भी पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में मध्यस्थ एसआईपी एबैकस द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए 

  
प्रतियोगिता अप्रैल-मई की अवधि के बीच हुई, जिसमें पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, खरड़, मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर के 28 स्कूलों के 12000 छात्रों ने भाग लिया। अंतिम विजेताओं को पदक और ट्राफियों के साथ श्रेणियों में ₹66000 का नकद पुरस्कार दिया गया। श्री राजेश चड्ढा क्षेत्रीय मैनेजर नॉर्थ एसआईपी एकेडमी इंडिया के साथ स्टेट हेड श्री जगदीप सिंह, एसोसिएट एरिया हेड श्री पदम शर्मा वहां मौजूद थे।

प्रोफ़ेसर डॉ. देविंदर सिंह चेयरमैन लॉ विभाग पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के साथ एडवोकेट मुनीश भारद्वाज जी एग्जीक्यूटिव मैंबर बार एसोसिएशन ऑफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट साथ ही एडवोकेट निकुंज धवन भी पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में मध्यस्थ एसआईपी एबैकस द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अकादमी भारत जो 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के कौशल और मस्तिष्क विकास कार्यक्रम से संबंधित है।

एसआईपी अकादमी सनी एन्क्लेव के प्रमुख श्री राहुल धवन और श्रीमती ऋचा मल्होत्रा धवन ने बताया एसआईपी अकादमी भारत एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो की 11 देशों में 2003 से है और अब तक 7.5 लाख बच्चों को प्रशिक्षित कर चूका है.कंपनी का एक सेंटर सनी एन्क्लेव में है जहां खरड़ और ग्रेटर मोहाली एरिया के बच्चों के लिए अबेकस, ब्रेन जिम और स्पीड राइटिंग के कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से करवाते हैं जिसमे क्लास 1-7 के बच्चे पढ़ते हैं और हर साल विभिन्न कॉम्पिटिशन करवाए जाते हैं जिससे बच्चों में कॉम्पिटिटिव स्पिरिट बड़े।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
बांग्लादेश में एक और हिन्दू नागरिक की हत्या से आक्रोश चण्डीगढ़ प्रशासन के 2026 कैलेंडर को लेकर वाल्मीकि समाज में रोष उत्तराखंड भ्रात संगठन 11 जनवरी को लगाऐगा नेकी की दिवार साहिबज़ादों की महान शहादत को याद किया गया आक्रोश की कविता के दौर में प्रेम गीत लिखना मुश्किल काम : माधव कौशिक इंडियनऑयल ने अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच लद्दाख के लिए रिकॉर्ड विंटर स्टॉक जमा किया भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों का जीवंत दस्तावेज है : गुलाबचंद कटारिया लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित ख़ूनदान कैम्प में 40 यूनिट रक्त हुआ एकत्र माता गुजरी और साहिबजादों की शहादत पर उनकी याद में लंगर का आयोजन ईएसआईसी एम्पलाइज रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी समिति की परिचयात्मक बैठक संपन्न