फेस2न्यूज/चण्डीगढ़
एनवर्सिरी या जन्मदिन तो हर कोई मनाता है, लेकिन फालतू खर्च की जगह किसी जरूरतमंद का भला हो जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसी सोच के चलते एन. ए. कल्चरल सोसायटी की मैंबर स्माईली अरोड़ा ने यह पुण्य का काम किया।
इस मौके पर अनिता मिढ्ढा और प्रैसीडैंट निखार आनंद मिढ्ढा के अलावा कुछ और मैंबर्स भी मौजूद थीं।
यह राशन सैक्टर 21 में पांच जरूरतमंदों परिवारों को वितरित किया गया। भले कुछ समय के लिए ही सही, किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है।