राज सदोष, श्रीगंगानगर/अबोहर:
श्री गुरु नानक खालसा पी. जी. कॉलेज श्रीगंगानगर में विरासत का खज़़ाना सांस्कृतिक प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मनजिन्दर सिंह सिरसा ने संपूर्ण प्रदर्शनी को सराहा। प्राचार्य डा. इक़बाल सिंह गोदारा ने बताया कि प्रदर्शनी में आदिकाल से आधुनिक काल तक की यात्रा को बेहद खूबसूरत माध्यम से दर्शाया गया। प्रदर्शनी में रामायण, सिंधु घाटी सभ्यता, पाषाण युग के औज़ार, प्राचीन साहित्य, अजंता की गुफ़ाए, एक सदी पुराने सिक्के व औज़ार, पंजाब हरियाणा व राजस्थान के लोक जीवन के सामान्य उपयोग में आने वाली वस्तुएँ के सभी प्रतिभागियों द्वारा पूरे समर्पण के साथ माडल तैयार किए गये। कार्यक्रम सयोजक डा. राजेंद्र बराड ने बताया कि प्रतियोगिता में ज़िले की कुल 166 टीमो ने भाग लिया जिसमे से 46 टीम स्कूल वर्ग की, 75 टीम कॉलेज वर्ग की व 45 टीमो ने झांकी वर्ग के लिए भाग लिया। कार्यक्रम सयोजक डा. अनुप्रिया जैन ने बताया कि कॉलेज वर्ग में प्रथम स्थान पर आरुषि व शिवांशु चौधरी की टीम, द्वितीय स्थान पर रमनप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह व संदीप सिंह की टीम, तृतीय स्थान पर पवनवीर, गुरलाल सिंह, समरीन कौर, परविंदर कौर की टीम रहे। झांकी ग्रुप में प्रथम स्थान पर इशू, कुसुम देवी, सिमरन, रतन व रश्मि कौशिक की टीम, द्वितीय स्थान पर ख़ुशविंदर कौर ,कुसुम गहलोत ,दक्षराज व टीम ,दुबारा द्वितीय स्थान पर ही नेहा जयपाल, गगनदीप सिंह ,प्रियांशु व बिंदु की टीम व तृतीय स्थान पर रमणीक, आँचल मोली ,अमनदीप की टीम रहे। स्कूल ग्रुप में प्रथम हरभजन सिंह ,विक्रम, हर्षदीप सिंह, नवदीप सिंह की टीम द्वितीय स्थान पर द्वितीय स्थान पर अभिषेक, आदित्य, राहुल, अभय की टीम व तृतीय स्थान पर सुखप्रित, विश्वजीत सिंह ,अमनदीप कौर की टीम रही। समापन समारोह में पंजाबी लोक नृत्य लुड्डी की रंगारंग प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया। प्रबंध समिति अध्यक्ष दलबार सिंह बराड व सचिव अवतार सिंह बराड ने इस सफ़ल आयोजन पर धन्यवाद दिया।