ENGLISH HINDI Tuesday, September 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति को दी मंजूरीराजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड परसीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ायामुख्यमंत्री ने सुनीता शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कियामणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानितजाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथक्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गयाप्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़

ओम महादेव कांवड़ सेवादल कराएगा शिव महापुराण कथा एवं 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह

February 21, 2024 07:19 PM

प्रख्यात भजन गायक युगल चित्र-विचित्र द्वारा भजन गायन किया जायेगा : भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज होंगे कथाव्या, युवा वर्ग को नशे एवं अन्य बुराइयों से परे रखना संस्था का उद्देश्य : नरेश गर्ग

चण्डीगढ़ : ओम महादेव कांवड़ सेवादल, चण्डीगढ़ द्वारा अगले माह शिव महापुराण कथा व 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह कराए जाएंगे। इस आशय की जानकारी आज एक प्रेस वार्ता में आयोजक संस्था के पदाधिकारियों नरेश गर्ग व भूषण गुलाटी ने दी। नरेश गर्ग ने बताया कि इस संस्था में सब युवा ही जुड़े हुए हैं और युवा वर्ग को नशे एवं अन्य बुराइयों से परे रखने के उद्देश्य से ही इस संस्था का गठन किया गया है।

शिव महापुराण कथा 28 फरवरी से 7 मार्च तक रोजाना सांय 4 बजे से होगी जिसमें भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज कथाव्यास होंगे। पदाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया सेवादल द्वारा 8 मार्च को जरूरतमंद 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवाया जायेगा।इस दिन पहले दोपहर एक बजे से प्रीति भोज होगा। दोपहर 3 बजे से शुभ विवाह रचाया जायेगा जबकि सांय 5 बजे विदाई होगी।

उन्होंने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुड़ैल, सेक्टर 45 स्थित मंडी ग्राउंड में संस्था द्वारा चौथी शिव महापुराण कथा का आयोजन 27 फरवरी से किया जायेगा जिसके लिए कलश यात्रा 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से मंडी ग्राउंड, सेक्टर 45 से निकाली जायेगी। तत्पश्चात शाम 5 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या एक शाम श्री राधा रानी के नाम आयोजित की जाएगी जिसमें प्रख्यात भजन गायक युगल चित्र-विचित्र जी द्वारा भजन गायन किया जायेगा।

शिव महापुराण कथा 28 फरवरी से 7 मार्च तक रोजाना सांय 4 बजे से होगी जिसमें भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज कथाव्यास होंगे। पदाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया सेवादल द्वारा 8 मार्च को जरूरतमंद 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवाया जायेगा।इस दिन पहले दोपहर एक बजे से प्रीति भोज होगा। दोपहर 3 बजे से शुभ विवाह रचाया जायेगा जबकि सांय 5 बजे विदाई होगी।

इस अवसर पर पूनम कोठारी, सोनू गर्ग, रिंकू जैन, मोनू गर्ग, मनीष व अभिषेक श्रीवास्तव आदि की भी उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
सीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ाया मणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित जाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ क्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 46-डी चंडीगढ़ की संगत द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई धार्मिक स्थलों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए : हरभूषण गुलाटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सभा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एक लाख रुपए प्रदान किए वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण व सम्मान समारोह नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े' विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त हुआ एकत्र