ENGLISH HINDI Wednesday, October 22, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

लगभग आधी सदी पुराने बाबा बालक नाथ मंदिर को गिराने का नोटिस आने पर भड़के भक्त

July 09, 2024 09:19 AM

मरना स्वीकार लेकिन मंदिर टूटना स्वीकार नहीं : शशि शंकर तिवारी

चण्डीगढ़ : ग्राम दरिया स्थित प्राचीन बाबा बालक नाथ मंदिर (जंगल वाले) को तोड़ने का नोटिस मिलने पर यहां बाबा के भक्त रोष में भर उठे व उन्होंने भाजपा के प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व में चण्डीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया।

शशि शंकर तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि ये मंदिर वर्ष 1980 में बना था, तबसे इस मंदिर में काफ़ी संख्या में भक्तों की आस्थाएं जुड़ी हुई हैं। लेकिन अब नगर प्रशासन के वन विभाग की तरफ़ से एक नोटिस आया कि मंदिर को एक महीने के अंदर में ध्वस्त कर दिया जाएगा, जिसके बाद भक्तों में बहुत आक्रोश है। भक्तों का कहना था कि चाहे जान चली जाएगी पर मंदिर नहीं टूटने देंगे। प्रशासन अब इतने सालों बाद अब मंदिर की जगह को पक्का करने की बजाए इस प्राचीन मंदिर को गिराने का नोटिस देकर भद्दा मज़ाक कर रहा है।

तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल् पुरोहित से आग्रह किया कि इस प्राचीन बाबा बालक नाथ मंदिर की जगह को स्थाई किया जाये। इसके लिये प्रशासन जो भी उचित मूल्य तय करेगा, वह सभी बाबा बालक नाथ भक्त मिलकर देने के लिये तैयार हैं। इस मौके पर धर्मेंद्र दुबे, शास्त्री पंडित अरुण कुमार, बीरेंद्र सिंह, ब्रजेश पांडे, हरेंद्र सिंह, अशोक पांडे, बलवीर सिंह, मंजीत कुमार पिन्टू, मनीष चौधरी, प्रभा देवी प्रधान के साथ-साथ काफ़ी संख्या में भक्त शामिल थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
गढ़वाल सभा के प्रथम वार्षिक अधिवशन में सविधान संशोधन के रखे प्रस्ताव पारित सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने अक्तूबर महीने में जन्मे वरिष्ठ सदस्यों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया विश्व को दिशा देने में सक्षम है ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ता अंधेरे दौर में रोशनी दिखाएगा डिवाइन लाइट हाउस : डॉ शांतनु प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण में दखल दें : जसपाल सिंह डीजीपी शत्रुजीत कपूर की साजिश के चलते ही एडीजीपी पूरन कुमार ने उठाया आत्महत्या का कदम : विजय कुमार चौधरी स्वदेशी अभियान आंदोलन के तहत चंडीगढ़ में आयोजित हुआ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, स्वदेशी सामान अपनाने का संकल्प सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ में स्टाफ व पेरेंट्स द्वारा 93 यूनिट्स रक्त एकत्र आईजी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिली सांसद सैलजा, गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं मुख्यमंत्री के शब्दों से काम चलने वाला नहीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना होगा: सैलजा चार लाख करोड़ सालाना के कार बाजार का कारोबार पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार : जेएस नेयोल