ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पररामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' 30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर सेहिमाचल महासभा ने पारम्परिक त्योहार सैर मनायाअब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआतभारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी
पंजाब

प्रवासी साहित्य अध्ययन केंद्र द्वारा प्रवासी लेखक गुरमीत सिंह सिद्धू सरी (कनाडा) का नवीनतम ग़ज़ल संग्रह ‘पिंड से ब्रह्मांड’ लोकार्पण

August 23, 2024 11:20 AM

हरजीत सिंह गरेवाल का कॉलेज द्वारा सम्मान

लुधियाना : प्रवासी साहित्य अध्ययन केंद्र, गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज, लुधियाना द्वारा सरी (कनाडा) निवासी ग़ज़लकार गुरमीत सिंह सिद्धू का नवीनतम ग़ज़ल संग्रह ‘पिंड से ब्रह्मांड’ का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. गुरभजन सिंह गिल, चेयरमैन, पंजाबी लोक विरासत अकादमी, लुधियाना ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. एस. पी. सिंह, पूर्व वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर और अध्यक्ष, गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल काउंसिल, लुधियाना ने सभी का औपचारिक स्वागत किया और कहा कि हमें खुशी है कि विदेशों में रहने वाले प्रवासी पंजाबी लेखक प्रवासी साहित्य अध्ययन केंद्र से जुड़े हुए हैं और केंद्र की गतिविधियों को देखते हुए साहित्यिक कार्यक्रम करने के लिए हमारी संस्था को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने इस पुस्तक के शीर्षक पर चर्चा करते हुए पिंड और ब्रह्मांड की अवधारणा, प्रवासियों के मानसिक और भौतिक संघर्ष पर विचार-विमर्श किया।
प्रो. गुरभजन सिंह गिल ने इस मौके पर लेखक के बारे में बताया कि गुरमीत सिंह सिद्धू करतारपुर (जालंधर) के पिंड कुड्डोवाल के निवासी हैं और 1993 से कनाडा में रह रहे हैं। उन्होंने अपना साहित्यिक सफर श्री जसवंत सिंह कंवल जी की प्रेरणा से गीतकार के रूप में शुरू किया और फिर सरी के ग़ज़लकारों राजवंत राज, कविंदर चाद और कृष्ण भनोग की अगुवाई में पिंगल और अरूज़ को समझकर 2018 में ग़ज़लें लिखनी शुरू कीं। उन्होंने कहा कि यह ग़ज़ल संग्रह लेखक की लगभग डेढ़ दशक की साहित्य साधना का परिणाम है।

पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व महासचिव डॉ. गुरइकबाल सिंह ने इस पुस्तक पर आलोचनात्मक दृष्टि से विचार-विमर्श करते हुए कहा कि लेखक के गहरे भीतर उनका पिंड बसा हुआ है और इसीलिए इन ग़ज़लों में पंजाबी रहन-सहन बार-बार अभिव्यक्त होता है। उन्होंने कहा कि इन ग़ज़लों में सूफी कविता, किस्सा कविता और रहस्यवाद की झलक देखने को मिलती है। पंजाबी के प्रसिद्ध कवि और पंजाबी साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष त्रैलोचन लोची ने इस पुस्तक की एक ग़ज़ल ‘किताबों में अक्षर जल रहे दीपमाला की तरह’ स्वर में श्रोताओं को सुनाई।

इस मौके पर पंजाब सरकार के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) श्री हरजीत सिंह गरेवाल, राज्य पुरस्कार विजेता, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रवासी साहित्य अध्ययन केंद्र द्वारा पिछले 12 वर्षों के दौरान किए गए साहित्यिक कार्यों की सराहना की। कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. एस पी सिंह और मानद सचिव श्री हरशरण सिंह नरूला ने श्री हरजीत सिंह गरेवाल को कॉलेज में पहली बार आगमन पर सम्मानित किया।

इस मौके पर पंजाब सरकार के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) श्री हरजीत सिंह गरेवाल, राज्य पुरस्कार विजेता, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रवासी साहित्य अध्ययन केंद्र द्वारा पिछले 12 वर्षों के दौरान किए गए साहित्यिक कार्यों की सराहना की। कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. एस पी सिंह और मानद सचिव श्री हरशरण सिंह नरूला ने श्री हरजीत सिंह गरेवाल को कॉलेज में पहली बार आगमन पर सम्मानित किया।

पंजाबी विभाग की प्रमुख प्रो. शरणजीत कौर ने औपचारिक रूप से सभी का धन्यवाद किया और लेखक को पुस्तक लोकार्पण के लिए बधाई दी। इस मौके पर श्री हरशरण सिंह नरूला, मानद महासचिव, गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल काउंसिल, प्रमुख लेखक अमरजीत सिंह शेरपुरी, कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल और हिंदी विभाग की प्रमुख प्रो. रजिंदर कौर मलोत्रा, डॉ. दलिप सिंह, पंजाबी विभाग के डॉ. गुरप्रीत सिंह, अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डॉ. सुषमिंदरजीत कौर और डॉ. भुपिंदरजीत कौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तजिंदर कौर, समन्वयक, प्रवासी साहित्य अध्ययन केंद्र ने किया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
रामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' भारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी हिंदी को पूर्ण राष्ट्र भाषा का दर्जा देना समय की जरूरत : किशोर कुमार शर्मा बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा सैन समाज की नई कार्यकारिणी का गठन , मुकेश सैन बने प्रधान भारत-पाक के बीच 1965 के युद्ध की दास्तां... जब फाजिल्का एक माह तक पूरा खाली रहा जीरकपुर के होटलों में चल रहा रेव जैसी पार्टियों का गंदा खेल, कर रहे किन्नर समाज को बदनाम: दीपा महंत वॉकथॉन स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए एक कदम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, संगम धाम ने लगाया रक्तदान शिविर जिम में व्यायाम करते समय खिलाड़ियों की हो रही मौतें