ENGLISH HINDI Saturday, November 08, 2025
Follow us on
 
पंजाब

तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल शालीमार में बच्चों के साथ मनाया जन्माष्टमी उत्सव

August 26, 2024 05:20 PM

दीपक सिंह /जीरकपुर

तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी की ओर से सोमवार तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल शालीमार में बच्चों के साथ, जन्माष्टमी का उत्सव बहुत उत्साह से मनाया गया. इस उत्सव में बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बहुत अच्छा मनमोहक डांस किया.

इस मौके पर डॉक्टर सरबजीत कौर ने सब लोगों से अपील की है कि हमारे स्कूल में एक बार आएं, क्योंकि हम एक बेहद संवेदनशील नारा "भिक्षा नहीं शिक्षा दो" के रास्ते पर चल रहे हैं और यहां हमारे जो छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके साथ यदि समय व्यतीत करें तो बच्चों की खुशी दुगनी कर देता है.

डॉक्टर सरबजीत और प्रिंसिपल दर्शना देवी ने बच्चों को इस मौके पर बताया कि आज के दिन कृष्ण जी का जन्म दिन होता है जैसे कि तुम अपने छोटे-छोटे बच्चों के जन्म दिन मनाते हो वैसे ही आज के दिन जन्माष्टमी में कृष्ण जी का जन्मदिन होता है. छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में नारे लगाए, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आखिर में डॉ. सरबजीत कौर ने बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी और साथ में स्टेशनरी भी बांटी. इसके बाद सब लोगों को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि हम छोटे-छोटे उत्सव ऐसे ही हर साल मनाते रहें.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
बरनाला निराश: फुर्र हो निकल गई वंदे भारत सर्जरी के बाद मात्र आराम नहीं, फिजियोथेरेपी है 'सामान्य जीवन की कुंजी': शिल्पा डूमड़ा बीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत सैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन इंडस हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की नई सुविधा शुरू की साहित्य अकादमी द्वारा डीएवी कॉलेज के सहयोग से विचार संगोष्ठी का आयोजन भारत पाक सरहद पर बीएसएफ संग मनाया दीपावली पर्व, मिठाई भेंट की तथास्तु चैरिटेबल स्कूल ने मनाया दिवाली उत्सव रयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनाया सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया गया स्वदेशी सप्ताह